अज्ञात चोरों ने दुकानों के तोड़े ताले, सीसीटीवी कैमरे में हुए कैद

0

 


मालवा लाइव ।जयराज भट्ट


सारंगी। बीती रात सारंगीे मे सुनी दुकानों पर चोरो ने अँधेरे का फायदा उठा कर रात के अँधेरे मे दुकानों के ताले चटकाये और चोर अपने मनसूबे मे कामियाब नहीं हुई जिस कारण ज़्यदा कुछ चोरो के हाथ नहीं लगा 

सारंगी पुलिस सक्रियता दिखाते हुई रात मे ही घटना स्थल पर पोहच गई और सी सी टीवी फुटेज हासिल कर के चोरो को ढ़ूढ़ने मे हर तरह से कर रही प्रयास 

सारंगी चौकी क्षेत्र मे जहा अधिक गांव है और सारंगी पुलिस चौकी मे पर्याप्त पुलिस बल नहीं होने के कारण आपराधिक गतिविधियों को बढ़ावा मिलता है

सारंगी नगर पत्रकार संघ कई बार समाचार पत्रों के माध्यम से पुलिस प्रशाशन को पूर्व मे भी अवगत करवा चूका है एक और जहा मक्का की फसल बड़ी होने पर चोरो को छुपने मे फायदा मिलता है

नगर पत्रकार संघ पुलिस प्रशासन से सारंगी चौकी पर पुलिस बल बढ़ाने पर विशेष ध्यान दें और जल्दी ही इस पर ध्यान दें

إرسال تعليق

0تعليقات
إرسال تعليق (0)