पेटलावद में बिजली के तार टूटने से गिरा नदी में, हो गई जीव जंतु की मोतें
पेटलावद। थांदला बदनावर स्टेट हाइवे पर बने पुल के पास से गुजर रही बिजली लाइन का तार टूट गया। इस घटना में यह तार टूटकर पंपावती नदी में जा गिरा जिससे नदी में करंट फैलने से कई जलीय जीव जंतुओं सांप, मछली आदि और एक बकरी की मौत हो गई।
आस पास रहने वाले लोगो ने इस हादसे की सूचना तत्काल विद्युत वितरण केंद्र के अधिकारियो को दी। इसके बाद विद्युत सप्लाई बंद कर टूटे तार को जोड़ने के लिए कर्मचारी घटना स्थल पर पहुंचे और तार को जोड़कर विद्युत सप्लाई शुरू किया गया। इस घटना को देखने के बाद यहां बड़ी संख्या में लोगो की भीड़ इकट्ठा हो गई।