मालवा लाइव।रफीक कुरैशी द्धारा
आलीराजपुर। जिले की यातायात व्यवस्थाएं इन दिनो मालिक भरोसे चल रही है। जिला मुख्यालय पर यातायात व्यवस्था बैलगाम होकर ध्वस्थ होती नजर आ रही है। खंण्डवा-बडौदा हाईवे मार्ग स्थित सिनेमा चोराहे से लेकर आम मंडी एवं तिखी ईमली तक प्रति सोमवार को साप्ताहिक हाट के चलते उक्त मार्ग पर सुबह से लेकर दोपहर तक आने-जाने वाले ग्रामिंणो की भारी भीड बनी रहती है। भीड के चलते दुपहिया-चार पहिया वाहनो की लम्बी-लम्बी कतारे लग जाती है ओर मार्ग पर जाम लग जाता है। जाम मे फंसे राहगीरो को निकलने के लिए घंटे-गिनती इंतजार करना पडता है, भारी मष्क्कत के बाद वह यहां से निकल पाते है। बदहाल व्यवस्था का आलम यह हे कि इस मार्ग पर पेदल निकलना भी जोखिम भरा हो जाता है। जिम्मेदार अधिकारीगण भी यहां से गुजरते रहते है, परंतु वह देखकर भी अनदेखी कर रहे है। ज्ञात रहे कि कलेक्टर राघवेंद्रसिंह ने विगत माह पुर्व एक बैठक मे खंण्डवा-बडौदा हाईवे मार्ग स्थित साप्ताहिक पषु बाजार मे भारी भीड व यातायात व्यवस्थाओ के देखते हुए अन्य स्थान चयनित कर षिफ्ट करने के निर्देष नपा सीएमओ को दिए थे। परंतु कई माह बित जाने के बाद भी कलेक्टर महोदय के निर्देषो का परिपालन नही हो रहा है। बहरहाल समय रहते प्रषासन ने उचित कार्यवाही नही की तो हाट-बाजार वाले दिन कभी भी बडा हादसा हो सकता है।
*सडक किनारे दोनो ओर बेतरकिब खडे हो जाते है*
गोरतलब हे कि साप्ताहिक हाट के कारण सोमवार को पशु एवं मुर्गियां क्रय-विक्रय करने वाले लोग इस मार्ग के दोनो ओर तथा बीच सडक पर खडे हो जाते है। वही लेने वाले व्यापारी भी रास्ते मे माल की खरीदी करते है। सिनेमा चोराहे से लेकर आम मंडी तिखी ईमली सडक किनारे दोनो ओर लोग बेतरकिब खडे होकर आवागमन अवरुद्ध करते है। जिससे मार्ग पर भारी भीड जमा होने से जाम की स्थिती बन जाती है। चालको की अंधाधुध गति से दुर्घटना हो रही है और वाहन-चालको मे वाद-विवाद की स्थितियां भी बन रही है। इसके पुर्व उक्त मार्ग पर कई बार दुर्घटनाए हो चुकी है, बावजुद इसके प्रषासन ने अभी तक कोई ठौस कार्यवाही नही की, जिससे आमजनो को राहत मिल सके। उल्लैखनिय हे कि नपा प्रषासन ने पशु एवं मुर्गी बाजार को सुरेंद्र उघान के समीप एक नाले पर स्थापित किया हुआ है। बावजुद इसके पषु एवं मुर्गिया क्रय-विक्रय करने वाले खंण्डवा-बडौदा हाईवे मार्ग के सडक किनारे खडे हो जाते है। संबधित नपा ठेकेदार द्धारा पशु एवं मुर्गिया क्रय-विक्रय करने वाले को निर्धारित स्थान पर आने के लिए समझाईष दि जाती है, परंतु कुछ लोग हठधर्मिता अपनाते हुए नही आते है। वह वहि खडे होकर क्रय-विक्रय करते रहते है। भारी आवागमन के चलते साप्ताहिक हाट वाले दिन मार्ग पर दिनभर जाम की स्थिती बनी रहती है। समय रहते प्रषासन अगर नही जागा तो निष्चित ही हाट-बाजार को कोई बडा हादसा होने की संभावना है..!
*दो फोटो-सलंगन*।
--------------------------



