*एक वोट से जीता रोडधा का उपसरपंच, 08 मत निरक्षता के चलते हुवे निरस्त*

0

 




मालवा लाइव।रफीक कुरैशी

आलीराजपुर | जिले मे हाल ही मे पंचायत चुनाव सम्पन्न हुवे | जिसमे कई पंचायतो के नतीजे रोचक भरे आए | अलीराजपुर के समीपस्थ ग्राम रोडधा पंचायत चुनाव के परिणाम भी जिले मे चर्चित रहा है | यहां पर ग्रामीणों ने युवा सॉफ्ट इंजिनियर को ग्राम सरकार की कमान सोप दी | जिसमे कांग्रेस समर्थित युवा निरंजन राजेंद्र पटेल रोमांचक मुकाबले मे विजय हुवे | गत सोमवार को ग्राम रोडधा उपसरपंच का चुनाव सम्पन्न हुआ | जिसमे कांग्रेस समर्थित रिलेश चौहान ग्राम उपसरपंच पद पर मात्र एक वोट से विजय हुवे | उन्होंने पूर्व सरपंच की पत्नी भूरीबाई बघेल को एक वोट से हरा दिया | जानकारी के अनुसार ग्राम मे कुल 13 पंच पद है, जिसमे भाजपा

समर्थित 10 पंच एवं कांग्रेस समर्थित पंच मात्र तीन निर्वाचित हुवे | उपसरपंच पद पर हुवे निर्वाचन मे कांग्रेस की और से रिलेश चौहान एवं  भाजपा की और से भूरीबाई ने नामांकन पत्र दाखिल किया | उपसरपंच पद चुनाव का नतीजा जब सामने आया तो लोग आश्चर्यचकित हो गए | नतीजे जानकर लोग हैरत मे पड़ गए |  परिणाम मे कांग्रेस समर्थित एक वोट से विजय घोषित किए गए | विजय उम्मीदवार को कुल तीन मत मिले, जबकि उनके प्रतिद्वंदी को दो मत मिले | निरक्षता के चलते कुल 08 वोट निरस्त हो गए | इस दौरान पिठासिन अधिकारी ने निर्वाचित उपसरपंच रिलेश चौहान को प्रणाम पत्र प्रदान किया | निर्वाचित उपसरपंच चौहान का ग्राम सरपंच निरंजन पटेल सहित ग्रामीणजनो ने हार-फूल माला पहनाकर स्वागत कर हर्ष जताया | गोरतलब है की ग्राम सरपंच पद पर निर्वाचित निरंजन पटेल ने पूर्व सरपंच की पहली पत्नी सोनी भाई बघेल को हराया था | वही रिलेश चौहान ने पूर्व सरपंच की दूसरी पत्नी पंच भूरीबाई बघेल को हराकर उपसरपंच पद पर काबिज हुवे है |  

बहरहाल ग्राम सरपंच-उपसरपंच का निर्वाचन जिले मे जनचर्चा का केंद्र बना हुआ है |

फोटो--संलग्न |

=============

Post a Comment

0Comments
Post a Comment (0)