*पुलिस को मिली सफलता, हत्याओ को ट्रेस कर आरोपीयो को किया गिरफ्तार*

0

 




मालवा लाइव।रफीक कुरैशी 

अलीराजपुर |  सोरवा थाना क्षेत्र में विगत दिनों हुई दो हत्या के मामले को लेकर पुलिस अधीक्षक मनोज कुमार सिंह के निर्देश पर एएसपी श्री सेंगर एवं एसडीओपी श्रद्धा सोनकर के मार्गदर्शन में सोरवा थाना प्रभारी योगेन्द्र मंडलोई ने चार दिन में हुई दो अलग-अलग हत्याओ को ट्रेस कर आरोपियों को पकडने में सफलता हासील की है | जिसकी सराहना की जा रही है | सोरवा थाना प्रभारी योगेन्द्र मंडलोई ने दो हत्याओ को मात्र चार दिन में खुलासा कर दिया | जिसकी प्रसन्नता पुलिस महकमे सहित आमजनों द्वारा सराहना की जा रही है। पहली हत्या ग्राम रोडधु में सात वर्षीय बालक की हुई थी | जिसमें आपसी विवाद के चलते तीर मारकर हत्या कर दी थी |  आरोपी इडला पिता जुरला 35 वर्षीय ने हत्या की थी, जिसे पुलिस ने मात्र कुछ ही  घंटे में गिरफ्तार कर लिया | वहीं दुसरी हत्या शराब पी रहे दो व्यक्तियों में आपसी बहस के चलते शराब के नशे में कर दी | जिसमें आरोपी दिपक पिता रत्नसिंह उम्र 28 वर्षीय निवासी ग्राम बड़ा उन्डवा, आरोपी नन्दु पिता भोदरिया  उम्र 26 वर्षीय निवासी सोरवा कोस्बा फलिया को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय में पैश कर जेल भेजा गया | हत्या के मामले को लेकर एसडीओपी श्रद्धा सोनकर ने एक टीम गठित कर आरोपियों को पकड़ने के लिए भैजा | उक्त कार्रवाई में अलीराजपुर थाना प्रभारी शिवराम तरोले, सोरवा थाना प्रभारी योगेन्द्र मंडलोई, नानपुर थाना प्रभारी भुपेंद्र खरतिया, फुलमाल चौकी प्रभारी रविन्द्र डांगी, सायबर सेल के विशाल धारवार, दिलिप चौहान, प्रमोद भयडिया, उप निरीक्षक धनराज सेमिया , प्रधान आरक्षक कांजी, प्रधान आरक्षक खेमसिंह, आरक्षक बलवंत वसुनिया, आरक्षक अकरम , आरक्षक क्लर्क, आरक्षक धनसिगं , आरक्षक दिलिप, आरक्षक जितेंद्र, आरक्षक परम, दिवान मगन, भुवान समीर,  अन्य स्टाफगण मोजुद रहा। आरोपियों की पतारसी में एसडीओपी श्रद्धा सोनकर की महत्वपूर्ण भूमिका रही।

फोटो --संलग्न |

=============

Post a Comment

0Comments
Post a Comment (0)