*वरिष्ठ लिपिक एमआर खान की सेवानिवृत्ति पर सम्मान कर दी विदाई*

0



मालवा लाइव।रफीक कुरैशी 

अलीराजपुर | सहायक आयुक्त कार्यालय अलीराजपुर वरिष्ठ लिपिक के पद पर कार्यरत एमआर खान की सेवानिवृत्ति पर सहायक आयुक्त कार्यालय स्टाफ द्वारा श्री खान का शाल श्रीफल व पुष्पमाला से सम्मान कर विदाई कार्यक्रम आयोजित किया। कार्यक्रम में सेवानिवृत्त एमआर खान को सयुंक्त कलेक्टर व सहायक आयुक्त जानकी यादव  द्वारा श्रेष्ठ कार्य एवं उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं दी | उन्होंने श्री खान के कार्यकाल की सेवाओं की सराहना कर प्रशंसा व्यक्त की | कार्यक्रम में श्री खान ने अधिकारी-कर्मचारी और स्टॉफजनो का कार्यकाल के समय किए गए मार्गदर्शन एवं सहयोग के लिए आभार माना है | 

इस दौरान बीईओ संजय परवाल ने श्री खान के अनुशासित जीवन के बारे में बताया। कार्यक्रम में  संयुक्त कलेक्टर व सहायक आयुक्त जानकी यादव, बीईओ संजय परवाल, दीपक वाणी, गोपाल राव अनिल वास्कले, गोपाल मंडलोई,अनु श्रीवास्तव, जितेंद्र चौहान, दिनेश भिंडे, विवेक सिसोदिया, मालवी बाबूजी, जावेद मकरानी सहित स्टॉफ मौजूद था | कार्यक्रम का संचालन गोपाल राव द्वारा कर समा बांध दिया।

फोटो--संलग्न |

============

Post a Comment

0Comments
Post a Comment (0)