*जवाहर नवोदय विद्यालय में शहीद चंद्रशेखर आजाद एवं बालगंगाधर तिलक की जयंती पर श्रद्धा सुमन अर्पित किए*

0

 



मालवा लाइव।रफीक कुरैशी 

अलीराजपुर | गत दिवस देश  के स्वतंत्रता आंदोलन के महानायको  शहीद चंद्रशेखर आजाद की 116 व लोकमान्य बाल गंगाधर तिलक जी की 166 वी जन्म जयंती के अवसर पर उन्हें जवाहर नवोदय विद्यालय अलीराजपुर में भावभीनी विनम्र श्रद्धांजलि अर्पित की गई । आजादी के अमृत महोत्सव के तहत यहां स्थापित प्रेरणा स्थल स्मारक पर मौजूद शहीद चंद्रशेखर आजाद की प्रतिमा एवं श्री तिलक  के चित्र पर मुख्य अतिथि सामाजिक कार्यकर्ता एवं एडवोकेट सुधीर जैन ने माल्यार्पण किया | साथ ही स्मारक स्थल  में स्थापित समस्त प्रतिमाओं पर भी पुष्पांजलि अर्पित की | इस अवसर पर विद्यालय के प्रभारी प्राचार्य नवीन कुमावत एवं अरुण गहलोत भी मौजूद थे । साथ ही बड़ी संख्या में विद्यार्थी छात्र-छात्राएं भी उपस्थित थे सभी विद्यार्थियों एवं शिक्षकों ने भी शहीद चंद्रशेखर आजाद की प्रतिमा एवं बाल गंगाधर तिलक के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित की ।आजादी के अमृत महोत्सव के तहत  इस अवसर पर विद्यार्थियों को प्रेरित करते हुए सुधीर जैन ने कहा कि चंद्रशेखर आजाद इस जिले की माटी में जन्मे ऐसे सपूत रहे जिन्होंने अंग्रेजी हुकूमत की चूले हिलाकर रख दी एवं क्रांति का ऐसा शंखनाद किया कि अंग्रेजों को यहां से वापस जाना पड़ा | शहीद चंद्रशेखर आजाद के उद्घघोष  "मैं आजाद हूं आजाद ही रहूंगा" जैसी निर्भीकता हमारे भी जीवन में होनी चाहिए | वही बाल गंगाधर तिलक का जिक्र करते हुए श्री जैन ने कहा कि "स्वराज्य मेरा जन्मसिद्ध अधिकार है एवं मैं इसे हासिल करके ही रहूंगा" ऐसे निश्चय वादी इरादों के धनी लोकमान्य तिलक से हमें जीवन में राष्ट्र सेवा के लक्ष्य एवं संकल्प निर्धारित करना चाहिए | प्रभारी प्राचार्य नवीन कुमावत ने कहा कि आज दोनों विभूतियों को हार्दिक- श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए कहा कि हमें भी राष्ट्र सेवा के लिए कटिबद्ध रहना होगा | साथ ही अपने स्तर पर सेवा कार्य भी करना होंगे। कार्यक्रम में विद्यार्थी छात्र छात्राओं एवं विद्यालय के 

शिक्षक शिक्षिकाएं भी मौजूद थे |

दो फोटो--संलग्न |

=======

Post a Comment

0Comments
Post a Comment (0)