ओम नमः शिवाय के भजनों से गुंजा पांडाल

0





मालवा लाइव पेटलावद।निर्मल व्यास 

ओम नमः शिवाय के भजनों से गुंजा पांडाल पवित्र श्रावण मास में इन दिनों आमजन भोले की भक्ति में रमा हुआ है इस अवसर पर क्षेत्र में कई धार्मिक कार्यक्रम का आयोजन भी अनवरत जारी है रविवार को अध्यात्म मंडल पेटलावद के  द्वारा परम अवधूत ब्रह्मलीन बापजी पूज्य गुरुदेव नित्यानंद महाराज   पुण्य स्मरण अवसर पर  नित्यानंद आश्रम धार से पधारे संत श्री सुरेशानंद जी महाराज के सानिध्य में भक्त मंडल के द्वारा सुमधुर भजनों की मनमोहक प्रस्तुति दी जिससे आमजन मंत्र मुक्त हो गए कार्यक्रम के पश्चात महा आरती का आयोजन किया गया जिसमें बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं ने हिस्सा लिया इस अवसर पर इंदौर उज्जैन रतलाम राजगढ़ धार सहित कई स्थानों से भक्त गण उपस्थित थे

Post a Comment

0Comments
Post a Comment (0)