रफीक कुरैषी ।आलीराजपुर
आलीराजपुर। पटेल पब्लिक स्कूल के छात्र राज कोठारी ने सीबीएसई कक्षा बारहवी में 93 प्रतिशत अंक प्राप्त कर विद्यालय में द्वितीय स्थान प्राप्त किया एवं अकाउंट विषय में 99 अंक प्राप्त कर उपलब्धी हासिल की। इस उपलब्धी पर विधायक मुकेष पटेल, नागरसिंह चोहान, पटेल पब्लिक स्कूल प्राचार्य केसी उपाध्याय, संचालकगण महेष पटेल एवं सेना पटेल,माहेष्वरी समाज व गणमान्य नागरीकों ने बधाई दी है। स्वामी विवेकानन्द विद्यापीठ की छात्रा खुषी हरिष बाहेती ने सीबीएसई कक्षा बारहवी में 94.6 प्रतिशत अंक प्राप्त कर विद्यालय में प्रथम स्थान प्राप्त किया। इस उपलब्धि पर विधायक मुकेष पटेल, पुर्व विधायक नागरसिंह चोहान, स्वामी विवेकानन्द विद्यापीठ के संचालकगण व प्राचार्य समीर कुलकर्णी एवं माहेष्वरी समाज, माहेष्वरी नवयुवक मण्डल, माहेष्वरी मित्र मण्डल एवं महिला मण्डल के पदाधिकारीयों एवं सदस्यों ने बधाईया दी है।


.jpeg)