मालवा लाइव।रफीक कुरैशी
आलीराजपुर। अमृत महोत्सव के कोविड टीकाकरण के महाभियान के अंतर्गत कोरोना वैक्सिन का प्रीकाॅसंन बूस्टर डोज असाड़ा राजपूत समाज समाज द्धारा महाराणा प्रताप भवन में शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में कुल 155 लोगों ने बूस्टर डोज लगवाया। इस अवसर पर चिकित्सालय टीम का सराहनीय सहयोग रहा। शिविर में जिला चिकित्सालय के फीवर क्लिनिक में संचालित होने वाला वैक्सिनेशन भी सुचारु रूप से चालू था। समाज मीडिया प्रभारी उमेश वर्मा कछवाहा ने बताया कि वरिष्ठ चंदरसिंह गेहलोत एवं भेरूसिंह चोहान एवं समाज अध्यक्ष राजेशसिंह चंदेल द्वारा फीता काटकर शिविर का शुभारंभ किया गया। पश्चात नागरिकों को वैक्सीन की बूस्टर डोज लगाई गई। चिकित्सकों द्वारा नागरिकों को स्वास्थ्य के प्रति जागरूक किया और कहा कि 18 वर्ष से अधिक उम्र के सभी व्यक्तियों को बूस्टर डोज अवश्य लगवा ले। सबसे पहले हम सभी को अपने स्वास्थ्य को ध्यान में रखना है, तभी हम अपने दायित्व में सफल रहेंगे। साथ ही सभी को कहा की सभी व्यक्तियों को अपने घर परिवार एवं समाज के लोगों को स्वास्थ्य के प्रति वैक्सीन कि बूस्टर डोज लगवाने के लिए जागरूक करे, जिससे समस्त व्यक्ति स्वस्थ रह सके। समाज अध्यक्ष श्री चंदेल ने कहा कि कोरोना से बचाव का सबसे अच्छा उपाय हैं वैक्सीन का डोज लगवाना। सभी लोग आवश्यक रूप से अपने दोनों डोज व बूस्टर डोज लगवाये, जिससे कोराना महामारी से बचा जा सके। इस अवसर पर समाज के रिंकेश तंवर, आरती सोलंकी, सुदेश वाघेला, शैलष वाघेला आशीष वाघेला, रविंद्र गेहलोत, जाग्रति वाघेला, संध्या तंवर, जितेंद्र तंवर, जयश्री गेहलोत, विकास खंड समंवयक सरोज बारिया सहित समाजजनो का सराहनीय सहयोग रहा। इस दौरान स्वास्थ्य विभाग कर्मचारी कैलाश चैहान, कुशाल तोमर, लक्ष्मी भिंडे, लाड़की बघेल, सीता बारिया, रीना, भिंड़े ने टीकाकरण अभियान में सहयोग किया।
*दो फोटो-सलंग्न*।
---------------------------


