मालवा लाइव।बदनावर
बदनावर।समग्र शिक्षक संघ जिला इकाई धार द्वारा रामचंद्र जाट जिलाध्यक्ष समग्र शिक्षक संघ धार का बिदाई समारोहआयोजित किया गया। सुरेश चंद्र दुबे प्रांताध्यक्ष के मुख्यआतिथ्य में , कैलाश चंद्र चौधरी जिलाध्यक्ष संयुक्त मोर्चा की अध्यक्षता मैं चंद्रलीला पैलेस बदनावर में रखा गया ।
कार्यक्रम में विशेष अतिथि राघव कीर्ति संभागीय अध्यक्ष उज्जैन, श प्रदीपसिंह पंवार प्रांतीय प्रवक्ता, नरेंद्र सिंह चौहान जिलाध्यक्ष रतलाम, एन एस नर्गेश प्रभारी प्राचार्य , श्मुकेश पुरोहित संभागीय उपाध्यक्ष घनश्याम पाटीदार, मनोहर लाल जैन थे।
अतिथियों द्वारा सरस्वति पुजन के पश्चात अतिथियों का स्वागत धार जिले के समस्त जिला उपाध्यक्ष , तहसील अध्यक्ष ब्लॉक अध्यक्ष, द्वारा किया गया।अभिनंदन पत्र का वाचन राकेश शर्मा राष्ट्रीय कवि ने किया। प्रदीप सिंह पंवार ने अतिथियों का शब्दो के द्वारा स्वागत समग्र की चार वर्षो की उपलब्धि पर प्रकाश डाला, सुरेश चंद्र दुबे ने आव्हान किया कि जिस प्रकार समग्र ने तृतीय क्रामोंन्नती प्राप्त की ही उसी प्रकार एक बार और जोर लगाकर चतुर्थ क्रमोन्नति लेना हे।
अध्यापक वर्ग से आग्रह हे की आप हमे साथ दो हम आपके लिए आगे का रास्ता बना रहे हे। राघव कीर्ति कहा की एक शिक्षक का शानदार विदाई समारोह बदनावर में एक मिशाल बनी। अध्यक्षीय भाषण में शकैलाश चौधरी ने कहा कि जाट सर शुरू से ही शिक्षक हितेषी बनकर तृतीय श्रेणी में जुड़कर पूरे सेवाकाल में संघ की गतिविधि में सक्रिय भूमिका बनाई उनके प्रयासों से समग्र धार जिले में बहुत ही शिक्षक हितेषी कार्य कर रहा हे जिले में समग्र संयुक्त मोर्चा में भी अपनी सहभागिता करता है इस अवसर पर सेवानिवृत शिक्षक साथियों का भी सम्मान किया गया
कार्यक्रम में भुवनेश्वर पाठक, महदेबम्व पाटीदार,
सुनील संचेती, राजेंद्र सिंह झाला, राजेंद्र कुमार शर्म, वहाब पठान, कुक्षी, मनावर ,धरमपुरी, सरदारपुर, राजोद, अमझेरा, राजोद ,वरमडल ,धार, तिरला से समग्र पदाधिकारियों ने आकर शजाट सर का स्वागत किया।
कार्यक्रम का संचालन रमेश चंद्र राठौड़ जिला संरक्षक ने किया।आभार शउषा माथुर ने माना।
इस अवसर पर लेखापाल संतोष वैरागी का भी समग्र शिक्षक संघ व संयुक्त मोर्चा की ओर से स्वागत किया गया। जानकारी मुकेश पुरोहित संभागीय उपाध्यक्ष ने दी

