शाजापुर के पहलवानों ने महिदपुर में जीती दंगल प्रतियोगिता, शहर का नाम रोशन किया।

0

 शाजापुर के पहलवानों ने महिदपुर में जीती दंगल प्रतियोगिता, शहर का नाम रोशन किया।

गौरव व्यास शाजापुर 


शाजापुर। शाजापुर शहर के श्री देवनारायण अखाड़ा हाट मैदान के जाबाज पहलवानों द्वारा महिदपुर जिला उज्जैन में आयोजित हुई दंगल प्रतियोगिता में हिस्सा लेकर जीत हासिल की है, पहलवानों ने श्री देवनारायण अखाड़े एवं शाजापुर नगर का नाम रोशन किया, पहलवानों के इष्ट मित्रों व परिजनों से इस उपलब्धि पर खुशी जाहिर की है।  उस्ताद अशोक माली, की टीम कोच आकाश सोलंकी, कोच सिद्धू मितोला, देव देवतवाल, दिव्यांश मितोला, विशाल देवतवाल, अभिषेक काला, अमन पाटीदार, विनायक गोस्वामी, शिवम् गोस्वामी उपस्थित थे।

Post a Comment

0Comments
Post a Comment (0)