मालवा लाइव (जयराज भट्ट )
सारंगी - भगवान शंकर के सबसे प्रिय पर्व महाशिवरात्रि पर ओंकारेश्वर मंदिर पर आस्था और भक्ति का संगम नजर आया पूरे दिन श्रद्धालु महादेव को प्रसन्न करने के लिए भक्ति में लीन रहे मंदिरों में भोले शंभू, भोलेनाथ, हर हर महादेव और ओम नमः शिवाय, की गूंज सुनाई दी अति प्राचीन ओंकारेश्वर मंदिर के साथ ही हर छोटे बड़े मंदिर में पूजा अर्चना के लिए महिलाओं व पुरुषों की भीड़ लगी रही शिवलिंग पर बिलपत्र व जल अर्पण कर सुख स्मृति की कामना की भांग मिठाई का भोग लगाकर प्रसाद वितरण की गई फलाहारी खिचड़ी का भी वितरण किया गया
भगवान भोलेनाथ का फूलों से आकर्षक, श्रृंगार किया गया
भोले के भक्तों ने इस आकर्षक श्रृंगार के दर्शन कर धर्म लाभ लिया भगवान शिव का जलाभिषेक करने के लिए मंदिरों में सुबह 4 बजे से ही भक्तों की भीड़ उमड़ी नगर सहित आसपास के गांव से आए शिव भक्तों ने दर्शन लाभ लिया श्रद्धालु कतार बंद होकर मंदिर में दर्शन लाभ लेते रहे महिलाओं ने हल्दी पीठी लगाकर शादी की रस्म पूरी की इस अवसर पर व्रत धारी महिलाओं ने जल एवं दीप जलाकर भगवान शिव से परिवार की सुख शांति और स्मृति की कामना की
भगवान भोलेनाथ की निकली बारात
विशेष रथ में भगवान शिव का मुखौटा बिठाकर बैंड, बाजे, डीजे, ढोल, अखाड़े आकर्षक नृत्य दल के साथ पूरे नगर में बारात निकाली गई डीजे एवं ढोल की धुन पर पुरुष ,महिलाए बच्चे एवं बालिकाएं नृत्य करते हुए चल रहे थे पूरे नगर में भगवान शिव की बारात का फूल बरसा कर स्वागत किया गया
नगर भ्रमण के बाद भगवान शिव की बारात मंदिर प्रांगण में पहुंची वहां पर शिव भक्तों द्वारा फूल बरसा कर भगवान का स्वागत किया
रात 10 बजे हुई महा आरती
महा आरती के लिए सामूहिक बोली लगाई गई जिसमें बसेर परिवार से जितेंद्र बसेर, अंतिम बसेर द्वारा 41000 हजार रुपए में बोली लगाकर महा आरती का लाभ लिया महा आरती के साथ 151 सह आरती का भी शिव भक्तों ने लाभ लिया
महा आरती के बाद महाप्रसादी में दूध के शरबत का वितरण किया गया इस महा आयोजन में नगर एवं आसपास ग्रामीण क्षेत्र से आए शिव भक्तों ने दर्शन लाभ लिया
इस महा आयोजन में महाकाल ग्रुप के सभी सदस्य एवं नगर के सभी शिव भक्तों का सराहनीय संयोग रहा
पुलिस प्रशासन भी रहा सतर्क
पुलिस चौकी प्रभारी बृजेंद्र सिंह एवं उनके स्टाफ के द्वारा पूरे कार्यक्रम में ट्रैफिक व्यवस्था एवं पार्किंग व्यवस्था में सराहनीय संयोग रहा
सफल आयोजन के लिए महाकाल ग्रुप एवं नगर वासियों द्वारा सभी शिव भक्त एवं पुलिस प्रशासन का आभार माना