पेटलावद में सेवाए देगा दीदी कैफे
-कैबिनेट मंत्री निर्मला भूरिया ने रिबिन खोलकर किया शुभारंभ
पेटलावद। मप्र राज्य आजीविका मिशन के माध्यम से नारी शक्ति संकुल संघठन ने दीदी कैफे की शुरुवात पेटलावद के तहसील भवन में की। जिसका शुभारंभ महिला एवं बाल विकास विभाग केबिनेट मंत्री मप्र शासन निर्मला भूरिया ने रिबिन खोलकर किया।
शुभारंभ पश्चात सुश्री भूरिया ने दीदी कैफे का भ्रमण कर दीदीयों से चर्चा की और कैफे के माध्यम प्रोत्साहित करने हेतु सुझाव दिया। आपने कहा सफाई का ध्यान रखे ओर शुद्धता बनी रहे।
उसके बाद मंत्री भूरिया ने दीदियों द्वारा बनाए गए पोहे, समोसे ,चाय, भजिए का नाश्ता कर इस प्रयास की तारीफ की। दीदी कैफे की संचालक ज्योति दीदी और जेमा दीदी को एक हजार रुपए देकर अच्छे से कैफे चलने हेतु प्रोत्साहित किया।
इस अवसर पर और आईएएस एसडीएम तनुश्री मीना, जनपद अध्यक्ष रमेश सोलंकी, विधानसभा संयोजक हेमंत भट्ट, मंडल अध्यक्ष संजय कहार, पिछड़ा मोर्चा जिलाध्यक्ष सोनू विश्वकर्मा, सीईओ राजेंश दीक्षित, एनआरएलएम प्रभारी अर्पित तिवारी, मुकेश परमार, आशीष बाविष्कर, जगदीश जाटव, शिवा राठौड़ आदि मौजूद थे।



