रतलाम। शिरीष सकलेचा
जावरा जनपद के ग्राम बरडिया गोयल में पटवारी किशोर खर्निवाल द्वारा पिछले दिनों किए गए सर्वे में भारी गड़बड़ी की पोल दिन प्रतिदिन खुलती जा रही है। जिससे ग्रामीणों का आक्रोश बढ़ता ही जा रहा है। एसडीएम त्रिलोचन गौड़ को भी शिकायत की थी। उसके बाद सोमवार को नायब तहसीलदार से भी बड़ावदा में पीड़ित लोग मिले थे। लेकिन संतुष्टि नहीं होने से लगभग तीन दर्जन ग्रामीण मंगलवार को कलेक्टर राजेश बाथम की जन सुनवाई में आवेदन देने जा पहुंचे और न्याय की गुहार की। बता दे वनवासी टुडे ने 13 जुलाई को इस आशय का समाचार प्रकाशित कर पीड़ितों की आवाज उठाकर प्रशासन का ध्यान आकर्षित किया था।
अनियमितता आई थी सामने...
बरडिया गोयल में पटवारी द्वारा डोम सर्वे कर कई लोगों की निजी को सरकारी तो सरकारी जमीन को निजी करने का मामला सामने आया था। यही नहीं सालों पुराने तेजाजी के मंदिर को सर्वे नक्शे से ही गायब कर दिया। जिससे पूरे गांव में पटवारी के खिलाफ आक्रोश पनपता जा रहा हैं। अब ग्रामीण अधिकारियों के दर न्याय की भीख मांगते देखे जा रहे है।
मंगलवार को ग्रामीणों ने कलेक्टर राजेश बाथम के नाम आवेदन पत्र लिखकर उक्त पटवारी की शिकायत की हैं। गांव के ऋतुराज सिंह देवड़ा ,गोपाल जाट, कन्हैयालाल जाट, मोहन जाट, सुरेश जाट,राहुल जाट, घनश्याम जाट,मुकेश जाट, मुकेश जाट(अम्बानी), राहुल (भाटिया) रमेश जाट सहित अनेक ग्रामीण मौजूद रहे। वही सालों से गुमटी लगाकर पेट भरने वाले रामचंद्र जाट, विकास सेन , कैलाश जाट ने भी अलग से शिकायत की है।
लगाए मुर्दाबाद के नारे,मांगा न्याय...
कलेक्टर कार्यालय में नाराज ग्रामीणों ने पटवारी मुर्दाबाद , कलेक्टर साहब न्याय करो के नारे लगाए। जनसुनवाई में भीड़ अधिक होने के कारण कलेक्टर के प्रतिनिधि के रूप में तहसीलदार मनोज चौहान को आवेदन देकर पूरी जानकारी दी। उन्होंने प्रतिवेदन बनाकर संबंधित तहसीलदार को भेजने की बात कही।
इनका कहना है...
बरडिया गोयल के लोगों के साथ पटवारी ने अन्याय किया है। हम कलेक्टर महोदय के नाम भी आवेदन देकर आए है।यदि हमारे साथ न्याय नहीं हुआ तो उग्र आंदोलन करेंगे। हमारा प्रशासन मांग है कि उक्त पटवारी का तबादला नहीं होने दिया जाय। इन्हें ही अब गलतियां सुधारना होगी।
ऋतुराज सिंह देवड़ा, रहवासी , बरडिया गोयल
कार्यालय में आवेदन प्राप्त हुआ हैं। तहसीलदार से इसकी जांच करवाएंगे। उसके बाद वस्तुस्थिति सामने आएगी। किसी के साथ गलत नहीं होगा।
राजेश बाथम, जिलाधीश ,रतलाम
बरडिया गोयल के कुछ लोगों ने सर्वे को लेकर आवेदन दिया है। इसकी जांच हेतु राजस्व निरीक्षक को भेजा है। में स्वयं भी वहां जाकर देखूंगा। नियमानुसार कार्यवाही की जाएगी।
भगवान सिंह ठाकुर, नायब तहसीलदार, टप्पा तहसील, बड़ावदा

