प्रवीण बसेर। टुडे रिपोर्टर
घुघरी। बीती रात को रतलाम झाबुआ मार्ग पर चोरों ने जमकर उत्पाद मचाया। हाथ में लट्ठ व पत्थरों से तीन वाहनों में कांच फोड़ दिया व क्षतिग्रस्त की। जबकि एक वाहन चालक की सूझबूझ से बच गया।
प्राप्त जानकारी अनुसार बीती रात को 12:30 बजे वैभव सोलंकी सांवरिया सेठ से मोहनकोट अपने घर जा रहा था। तभी मोर घाटी पर दो बाइक सवार आए दोनों बाइक पर तीन-तीन व्यक्ति बैठे थे कार की आजू-बाजू बाइक लेकर साइड ग्लास पर एक ने जोर से कांच पर लट्ठ मारा जिससे कांच चूर हो गया और वाहन को रोकने का प्रयास किया। वैभव ने करवड़ चौकी पर ले जाकर अपना वाहन खड़ा किया।
पीछे ही चल रही पेटलावद निवासी रोहन की कार पर भी लट्ठ मारी जिससे उसकी कार कांच फूट गया। लुटेरे बाइक सवार ने अगला निशाना रानीसींग में बनाया। जहां से प्रद्युम्न बैरागी कार से खवासा जा रहे थे। वहीं पीछे कार से पेटलावद निवासी शान ठाकुर भी पेटलावद जा रहे थे। प्रद्युम्न बैरागी की कार पर कांच पर लट्ठमारा परंतु वह बोनट पर लगा। जिससे बोनट क्षतिग्रस्त हो गया। शान ठाकुर ने अपनी सूझबूझ से कार को तेजी से आगे बढ़ा दिया। करवड़ चौकी के प्रधान आरक्षक विजेंद्र यादव ने बताया कि घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुँचे। भाबरापाड़ा के संतोष होटल पर गश्त के दौरान रानीसिंग तरफ से चोरों को दो बाइक से आते देखा जिसके हाथों में लट्ठ था। पीछा किया तो घुघरी में आकर उन्होंने एक बाइक को गोटियापाड़ा रोड पर मोड़ दिया और दूसरी बाइक को रुणजी मार्ग पर बाइक पंचर होने से बदमाश बाइक छोड़कर भाग गए। पुलिस ने बाइक को अपने कब्जे में ले लिया है। कुछ ही दूर पर एक बैग भी मिला जिसमें विवो का बंद मोबाइल अलग-अलग लोगों के आधार कार्ड को पैन कार्ड मिले।
-पुलिस के लिए बड़ी मुसीबत
पूरे मामले में गंभीरता से पुलिस जांच की बात कह रही है।
करवड़ चौकी पूरे क्षेत्र में 15 किलोमीटर का हे। मगर यहां एक भी चार पहिया वाहन नहीं है। जिससे पुलिस घटना पर समय पर नहीं पहुंच पाती है वह खुद अपने को भी सुरक्षित नहीं मान पाती है। ग्रामीणों ने वाहन सुविधा की मांग पुलिस विभाग से कई बार कर चुके हैं मगर इस और विभाग ध्यान नहीं दे पा रहा है।





