पेटलावद। टुडे रिपोर्टर
जिले में कलेक्टर नेहा मीना की पहल पर महिलाओं की भागीदारी से पर्यावरण संरक्षण एवं वृक्षारोपण को बढ़ावा देने के उद्देश्य से “मातृधरा अभियान (नारी शक्ति से प्रकृति को शक्ति)” प्रारम्भ हुआ हैं।
इसी तारतम्य में अनुविभागीय अधिकारी राजस्व पेटलावद सुश्री तनुश्री मीणा के नेतृत्व में नगर परिषद पेटलावद के सीएमओ श्रीमती आशा भण्डारी द्वारा नगरीय क्षेत्र के एसडीएम कार्यालय मार्ग पर वृक्षारोपण कर अभियान की शुरुआत की गई। नगर परिषद पेटलावद के द्वारा उक्त अभियान के अंतर्गत सामाजिक, धार्मिक संगठनों, स्वयंसेवी एवं जनप्रतिनिधियों के सहयोग से लगातार वृक्षारोपण किया जायेगा।


