नाक, कान,गला व हड्डी रोग निःशुल्क उपचार शिविर 28 को -स्व.आजाद गुगलिया की स्मृति में लायंस क्लब व आनंद क्लब के संयुक्त आयोजन

0

 


पेटलावद। पूर्व नगर परिषद उपाध्यक्ष व कारसेवक स्वर्गीय आजाद गुगलिया की प्रथम पुण्यतिथि पर  लायंस क्लब पेटलावद सेंट्रल व आनंद क्लब पेटलावद के संयुक्त तत्वाधान में एक विशाल ईएनटी नाक, कान, गले से संबंधित रोगों के उपचार के लिए नि:शुल्क शिविर का आयोजन होगा।

आनंद क्लब के अध्यक्ष विनोद भंडारी, सचिव मनोज जानी, लायंस अध्यक्ष गजेंद्र काग, सचिव विकास चौहान ने संयुक्त रूप से बताया कि शिविर में आने वाले का नि:शुल्क उपचार किया जाएगा एवं दवाइयां का भी नि:शुल्क वितरण होगा। कान, नाक, गले की दूरबीन पद्धति से जांच एमबीबीएस डॉ संध्या जैन वेलो ईएनटी हॉस्पिटल इंदौर प्रशिक्षित टीम द्वारा की जाएगी।

उपाध्यक्ष सुरेंद्र भंडारी, कीर्तिश चाणोदिया, कोषाध्यक्ष लाला चाणोदिया, लायंस कोषाध्यक्ष दिलीप राठौड़, पीयूष मेड़तवाल ने बताया इसके साथ ही चोयल हॉस्पिटल में होने वाले इस शिविर में ऑर्थोपेडिक सर्जन डॉक्टर अर्पित चौयल भी अपनी सेवाएं देंगे। जिसमें घुटनों का दर्द, कमर, पेट दर्द, गर्दन, गठिया, हड्डी आदि समस्याओं का नि:शुल्क उपचार किया जाएगा। शिविर 28 अगस्त गुरुवार को प्रातः 9 बजे से चोयल हॉस्पिटल कानवन रोड पेटलावद पर आयोजित होगा।



Post a Comment

0Comments
Post a Comment (0)