शिक्षक संघर्ष करते हुए भी बच्चो को बेहतर शिक्षा देने के कटिबद्ध होता है: सोलंकी -शिक्षक सम्मान समारोह में जनपद अध्यक्ष रमेश सोलंकी ने कहा -प्रोगेसिव पेंशनर एसोसिएशन व लायंस क्लब पेटलावद सेंट्रल का संयुक्त आयोजन

0

 



पेटलावद। 

शिक्षक हमेशा बच्चो को अच्छी और बेहतर शिक्षा देने की चाह में कार्य करता है। मैने वो दौर भी देखा है जब शिक्षक बच्चो को विद्यालय पढ़ाने जाता था तो कितना संघर्ष करता था। साइकिल से तो कभी पैदल ही ग्रामीण क्षेत्रो की ओर निकल पड़ता था। बरसात में नदी नाले पार करके भी अपने कर्तव्य को पूरा करता था।

यह बातें जनपद पंचायत अध्यक्ष रमेश सोलंकी ने कही। आप प्रोगेसिव पेंशनर एसोसिएशन व लायंस क्लब पेटलावद सेंट्रल के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित शिक्षक सम्मान समारोह में बतौर मुख्य अतिथि बोल रहे थे। श्री सोलंकी ने कहा गुरु की महिमा अपरंपार है। विशेष अतिथि प्रोगेसिव पेंशनर एसोसिएशन अध्यक्ष एनएल रावल ने सभी गुरुओं को प्रणाम करते हुए आज के दिन की शुभकामनाएं दी। लायंस क्लब अध्यक्ष गजेन्द्र काग ने कहा संस्कार और शिक्षा दोनों शिक्षक ही देते है। लायंस डिस्ट्रिक्ट माइक्रो केबेनेट सदस्य प्रबोध मोदी ने कहा आज आपको सम्मानित करते हुए सुखद अहसास ओर अनुभव महसूस हो रहा है।

वरिष्ठ शिक्षक मूलचंद काग ने डॉ सर्वपल्ली राधाकृष्णन को दर्शनशास्त्र का प्रकांड पंडित बताया। पूर्व झोंन चेयरमैन आलोक चौहान ने अंधेरे से उजाले को ओर ले जाने वाले गुरु को बताते हुए भगवान की समकक्ष उपाधि दी। अभिभाषक लायन निलेशचंद्र कुशवाह ने कहा शिक्षक के बारे में कुछ कहना मतलब सूरज को दिया दिखाना है। पूर्व अध्यक्ष नीलेश भट्ट ने कहा गुरु की महिमा निराली है आज के दिन गुरु के दर्शन होना ही सबसे बड़ी ईश्वर की कृपा है। शिक्षक गोविंददास बैरागी ने गीतिका प्रस्तुत की।

संचालन दयाराम पाटीदार ने किया। आभार कोषाध्यक्ष दिलीप राठौड़ ने माना। लायन पवन भंडारी, देवेंद्रसिंह पुरोहित, शंकरलाल पटेल, रमेशचंद्र परमार, राघवेंद्र चतुर्वेदी, कृष्णदास बैरागी, रविराज गुर्जर, मुकेश पाटीदार भी विशेष रूप से मोजूद रहे।

गुरुजनों का हुआ सम्मान-

75 वर्ष की आयु पार कर चुके शिक्षक मूलचंद काग, दयाराम पाटीदार, बंशीधर पालीवाल, गोविंद दास बैरागी, रतनलाल भाटी, मोडीराम चौहान, भास्कर भट्ट, सत्यनारायण भाटी, सुरेशचंद्र वर्मा, रणछोड़लाल गरवाल का सम्मान किया गया।





Post a Comment

0Comments
Post a Comment (0)