बामनिया-उत्सव राजेश सोनी
छायन पष्चिम प्रीमियर लीग सीपीएल टेनिस बॉल क्रिकेट टूर्नामेंट की विजेता जोहार पैंथर टीम रही ।जबकि ब्लेक पैन्थर टीम ने उपविजेता का खिताब हासिल किया । 25 वर्प की आयु सीमा वाली इस स्पर्धा के समापन अवसर पर आकास जिला कार्यवाह अध्यक्ष प्रीतमसिंह मुनिया ,गेहण्डी सरपंच पति नारायण ताड, उपसरपंच बुवारिया डामर ,इंजी. बालूसिंह गामड आदि मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित थे ।विजेता टीम को बधाई देने के साथ ही अन्य खिलाडियों की भी हौसला अफजाई करते हुए मुख्यअतिथि प्रीतमसिंह मुनिया ने कहा कि खेल से जीवन का सर्वांगीण विकास होता है । गांवों के युवाओं को खेलों में अवसर मिले और अपनी प्रतिभा को प्रदर्शित कर सके इसी भावना के साथ सीपीएल टूर्नामेंट का आयोजन किया गया था ।
क्षेत्र में आईपीएल की तर्ज पर पहली बार आयोजित सीपीएल टेनिस बॉल क्रिकेट टूर्नामेंट में कुल 10 क्रिकेट टीमों ने भाग लिया ।जो कि प्रायोजकों द्वारा खिलाडियों को लेकर बनाई गई थी । 10 मार्च से 15 मार्च तक आयोजित इस क्रिकेट स्पर्धा में क्रिकेट टीमों के प्रायोजक बालूसिंह गामड ,नन्दलाल गामड, प्रीतमसिंह मुनिया, रोशन गरवाल, राकेश डामर ,राजेन्द्र डोडियार,षैतान वसुनिया आदि थे । स्पर्धा के क्षेत्र के विभिन्न ग्रामों के अण्डर 25 युवाओं ने टीमों में सहभागिता कर अपने उत्कृप्ट खेल का प्रदर्षन किया ।स्पर्धा में तोलसिंह डामर, दशरथ बारिया, नारायण डामर, गुमानसिंह ताड, धर्मराजभाई, कमलेश पारगी,राहुल मैडा आदि खिलाडियों का उल्लेखनीय प्रदर्षन रहा ।
आयोजन समिति के कैलाश डामर , अमृत वसुनिया, ईश्वर डामर ,राहुल गरवाल आदि समिति सदस्यों ने इस सफल आयोजन में प्रमुख योगदान दिया ।
