रायपुरिया क्लस्टर में चौथे दिन 9 ग्रामपंचायतो से 11आवेदन सरपंच व 40 आवेदन पंच पद के जमा हुए।

0

 




मालवा लाइव।राजेश राठौड़


रायपुरिया निप त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के तहत नामनिर्देश पत्र  में चौथे दिन रायपुरिया कलस्टर में 9 ग्राम पंचायतों के आज 11 आवेदन सरपंच पद के लिए जमा हुए और 40 आवेदन पंच पद के लिए जमा हुए उक्त जानकारी ए आरओ शैलेन्द्र भगेल  ने देते हुए  बताया की ग्राम रायपुरिया से वज्जा बाई पति सुखराम मेड़ा, ग्राम रताम्बा से लक्ष्मण मालीवाड़ा,कचराखदान से गलिया पिता वेलजी,गंगाराम पिता लिमजी ,बडासलूनिया से अलका पति हरिराजसिंह ,कन्ना बाई पति मन्सूर सोलंकी ,प्रेमलाल पिता हेमला ग्राम सामली से रमेश पिता नन्दू निनामा,ग्राम काजबी से हुकलीबाई पति बापू, कमलीबाई पति शिवराम कटारा, पुनिबाई पति कैलाश गामड़ के सरपंच पद हेतु आवेदन जमा हुए वही पंच पद हेतु ग्राम रायपुरिया से वार्ड क्रमांक 1 से कैलाशीबाई पति प्रकाश ,वार्ड क्रमांक 3 से अजय पिता धर्मराज पाटीदार, वार्ड क्रमांक 4 गोपाल पिता भेरूलाल  , वार्ड क्रमांक 7 से राधा पति संजय पाटीदार, वार्ड क्रमांक 12 से ठा. भूपेंद्रसिंह राठौर , ठा.महेंद्रप्रतापसिंह राठौर ,वार्ड क्रमांक 14 से तेजराम पिता रामाजी भूरिया, वार्ड क्रमांक 15 से तोलाबाई पति माँनसिंग मुनिया , वार्ड 20 से गट्टूलाल पिता राजू भाभर के आवेदन जमा हुए एव आज 9 ग्राम पंचायतों में सरपंच पद हेतु 5  आवेदन एव पंच पद हेतु 26 आवेदन वितरण हुए।


देखा जाय तो अभी तक ग्रामीण अंचलों में  चुनावी माहौल का उत्साह कम दिखाई दे रहा है  सिर्फ चौराहे पर चाय की दुकानों पर थोडी बहुत चुनावी बाते हो रही है बारिश आने वाली है ज्यादातर लोग खेती की तैयारी में लगे है वही चुनाव की तारीख नजदीक आते ही चुनावी सरगर्मी भी बढ़ेगी ओर इस बार  मानसून के साथ गाव की नई सरकार भी आएगी

Post a Comment

0Comments
Post a Comment (0)