भादौ की बारिश से लबालब: माही उपबांध काली कराई का एक गेट खोला, प्रशासन ने जारी किया अलर्ट -लगातार जारी है जल आवक

0

 भादौ की बारिश से लबालब: माही उपबांध काली कराई का एक गेट खोला,  प्रशासन ने जारी किया अलर्ट

-लगातार जारी है जल आवक



मनोज जानी। मालवा लाइव

 भादौ की तेज बारिश के बीच सोमवार को  दोपहर में 2 बजे माही परियोजना के उपमुख्य बांध काली कराई  के पूर्ण जलग्रहण क्षमता धारण करने के बाद बाँध का एक गेट 30 सेमी  तक खोला गया।

जल संसाधन विभाग झाबुआ के कार्यपालन यंत्री विपिन पाटीदार ने बताया कि गेट खोलने के एक घंटे पूर्व चेतावनी जारी कर निचले भाग में रहने वाले लोगो को अलर्ट किया गया। श्री पाटीदार ने बताया कि बांध का 2 नम्बर वाला गेट 30 सेमी तक खोला गया है। तेज बारिश की चेतावनी के चलते बांध पर अमला तैनात है। जैसे ही बांध में पानी की आवक अधिक होंगी और गेट खोले जाएंगे।

बाँध स्थल पर एसडीओ धीरज जामोद, हीरालाल डावर, उपयंत्री मुक़ामसिंह डावर ने विधिवत पूजा अर्चना कर गेट खोला। इस अवसर पर माही विभाग के उपयंत्री विधुत यांत्रिकी सचिन अहरवाल, उपयंत्री अनिमेष पाटीदा,र गेटआपरेटर गोविंद मारू, बाबुलाल डावर, छगन कुमार अमलियार , सालीग्राम अंकन आदि मोजुद थे।



Post a Comment

0Comments
Post a Comment (0)