पार्षद पति का असामयिक निधन

0

 




मालवा लाइव।अलीराजपुर


अलीराजपुर | वार्ड क्रमांक १० की पार्षद  सीताबेन चौहान के पति, नपा कर्मचारी कृष्णा चौहान के पिता एवं वीरेंद्र सिंह चौहान व सुनील चौहान के भ्राता जगदीशचंद्र चौहान का 60 वर्ष में असामयिक निधन मंगलवार को रात्रि में हो गया | पार्षद पति के निधन पर पंचेश्वर मुक्तिधाम पहुंचकर भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष नागरसिंह चौहान, जिलाध्यक्ष वकीलसिंह ठकराला, नपा अध्यक्ष रितेश डावर, उपाध्यक्ष संतोष परवाल, पार्षद संतोष थेपडिया सहित असाडा राजपूत समाज के सदस्य आदि ने इस दुख की घड़ी में हार्दिक संवेदना एवं भावांजलि व्यक्त की गई साथ ही परम पिता परमात्मा से प्रार्थना करते हुए दिवंगत आत्मा को उनके श्री चरणों मे स्थान देकर मोक्ष प्रदान करने व परिजनों को इस आघात को सहन कर संबल प्रदान करने की प्राथना की गई।

फोटो --संलग्न |

=============

Post a Comment

0Comments
Post a Comment (0)