मालवा लाइव।राजेश राठौड़
आज दिनांक 03 जून को रायपुरिया पुलिस थाना क्षेत्र के बोलासा घाट पर असंतुलित होकर बाइक से गिरने से एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया, जानकारी देते हुए 108 एंबुलेंस के पायलट दिनेश मेड़ा, व ईएमटी शंकर सिंह डामोर ने बताया कि कृष्णा वर्मा निवासी राजगढ़ रायपुरिया से राजगढ़ की ओर जा रहा था इस दौरान बाइक का संतुलन बिगड़ा और वह बाइक सहित जा गिरा। जिससे युवक गंभीर रूप से घायल हो गया है। जिसे 108 एंबुलेंस की मदद से पेटलावद सिविल हॉस्पिटल लाया गया जहां डॉक्टरों के द्वारा घायल का उपचार किया गया है।