बरसात के पहले लौटने लगे हैं पलायन करने वाले ग्रामीण

0

 




मालवा लाइव।रायपुरिया


रायपुरिया। ग्रामीण अंचलों से जो लोग पलायन कर दुसरे राज्यो में मजदूरी करने जाते है। वह बारिश की आगमन से पहले अपने गाँव लौट रहे। ताकि अपने खेत खलिहान तैयार कर सके।

 आने वाले पंचायत चुनाव में अपना मतदान कर सके। पिछले एक सप्ताह से इन लोगो का आगमन शुरू हो गया है। जिससे गांव के बाजारों में भी चहलपहल बड़ी है।

अभी तो चौराहों ओर पान की दुकान ,होटलों पर चुनावी चर्चाए चल रही है। 10 जून के बाद सभी उम्मीदवार घर घर पहुँचेंगे ओर जनता से आशीर्वाद मांगने ओर 25 जून को गाव की जनता चुनेगी।अपनी गाव की सरकार, अभी तो सभी उम्मीदवार अपनी जीत की उम्मीद लगाए बैठे। उनकी उम्मीद का फैसला 25 जून को मतदाता करेंगे। अब यह देखना है कि मानसून पहले आता है या मतदान का उपयोग पहले होता है।

Post a Comment

0Comments
Post a Comment (0)