10 दिवसीय भेरवनाथ मवेशी मेले की हुई बैठक,पार्षद इंद्रा परमार बनी मेला संयोजक नगर परिषद पेटलावद की बैठक में हुए निर्णय

0

 10 दिवसीय भेरवनाथ मवेशी मेले की हुई बैठक,पार्षद इंद्रा परमार बनी मेला संयोजक

नगर परिषद पेटलावद की बैठक में हुए निर्णय

पेटलावद।

प्रतिवर्षानुसार इस वर्ष भी नगर में लगने वाले मवेशी मेले के आयोजन को लेकर नगर परिषद पेटलावद की बैठक में अनेक प्रस्तावों पर बनी सहमति।पार्षद श्रीमती इंद्रा मुकेश पड़ियार को बनाया मेला संयोंजक वही पार्षद श्रीमती  कन्नाबाई श्यामू मेड़ा एवम् श्रीमती चंदा राजू मेड़ा को मेला सह संयोजक बनाया गया। मेला के संचालन एवम् मेला संबंधित अन्य कार्यो के लिये नगर परिषद के सब इंजीनियर दीपक बास्केल को मेला प्रभारी अधिकारी एवम् शुभम्  देवड़ा को  सह  प्रभारी बनाया गया। दस दिवसीय मेले में विभिन्न सांस्कृतिक आयोजन  की स्वीकृति प्रदान कीं गईं। मुख्य नगर पालिका अधिकारी आशा जीतेन्द्र भण्डारी ने बताया की नगर परिषद पेटलावद की बैठक नप अध्यक्ष श्रीमती ललिता योगेश गामड की अध्यक्षता में शुक्रवार को हुई बैठक में विभिन्न प्रस्तावों की सहमति दी गई। मेले में विभिन्न प्रकार के सांस्कृतिक आयोजन के साथ कवि सम्मेलन का आयोजन भी होगा। वही मेले में शासन की योजनाओं ,स्वास्थ्य विभाग  एवम् खेती किसानी संबंधित प्रदर्शनी एवम् स्वच्छता संबंधित जानकारी देकर लोगो को जागरूक किया जायेगा। मेले संबंधित समस्त अनुमति एवम् सुरक्षा हेतु पुलिस विभाग को लिखा जायेगा। 

मुख्य नगर पालिका अधिकारी आशा जीतेन्द्र भण्डारी ने बताया की कुछ असामाजिक तत्वों के द्वारा नगर परिषद द्वारा आयोजित मेले के संबंध में भ्रामक अफ़वाह फैलाकर समाचार प्रेषित किए जा रहे है ऐसे लोगो को चिन्हित कर उनके  ख़िलाफ़ निकाय वैधानिक कार्यवाही करेगा। नगर परिषद पेटलावद के द्वारा आयोजित मेला 26नवम्बर से शुरू होकर05 दिसंबर 24तक चलेगा।निकाय के द्वारा मेले को लेकर रूपरेखा बनाई जा रही है।

Post a Comment

0Comments
Post a Comment (0)