रतलाम। तन्मय चतुर्वेदी
झाबुआ जिले केपेटलावद के रहने वाले स्वर्गीय जुगलदास जी वैरागी मप्र विधुत मंडल पेटलावद से सेवानिवृत्त कर्मचारी ने नैत्रदान कर परिवार का नाम रोशन किया था। उनोहने अपने बच्चो से भी अच्छे संस्कार और उच्च शिक्षा की उम्मीद की थी। उन्ही की इच्छानुरूप नक्शे कदम पर चलते हुए अब दादाजी के साथ साथ पोते क्रिश मनोज वैरागी ने रतलाम में रहते हुए पेटलावद का नाम रोशन किया।
क्रिश ने सीबीएसई 10 वी मे 90% अंक प्राप्त कर नाम रोशन किया।
मनोज जुगलदास वैरागी का पुत्र जो पिता के साथ रतलाम रह करके यह सफलता हासिल की। पिछले वर्ष कोरोना काल मे क्रिश ओर वैरागी परिवार पर वज्रपात हुआ और 15 अप्रेल 2021 क्रिश की माता जी वर्षा (किरण) वैरागी का स्वर्गवास हो गया।कोराना वजह से स्कूल भी देरी से खुले ओर इन सारी परेशानी से लडते हुए क्रिश ने अपनी पढाई स्कूल शिक्षक का मार्गदर्शन ओर सेल्फ स्टडी कर ओर बिना किसी कोचिंग के ओर पिता मनोज वैरागी का मार्गदर्शन साथ इंटरनेट के माध्यम से पढाई कर 90 प्रतिशत अंक रतलाम में पिता के साथ रह कर प्राप्त किए।
क्रिश रतलाम के मोर्नींग स्टार स्कूल मे अंग्रेजी माध्यम सीबीएसई बोर्ड का विद्यार्थी होकर 10 वी में 90 अंक प्राप्त किया है। इस उपलब्धि पर पूरे परिवार में हर्ष है।


.jpeg)
