दुकान् निलामि प्रक्रिया के विरोध मे समाज जनो ने दिया ज्ञापन

0


वत्सल आचार्य / थांदला

थान्दला/नगर परिषद थांदला द्वारा महिला बाल विकास विभाग के पास नाले पर बनी दुकानो मे से 15 दुकानो की लीज प्रक्रिया हेतु नीलामी के लिये आनलाईन जारी की गई विज्ञप्ति मे अजा वर्ग के लिये आरक्षण नही किये जाने को लेकर समाजजनो ने अनुविभागीय अधिकारी अनिल भाना को ज्ञापन देकर प्रक्रिया निरस्त करने की मांग की । ज्ञापन मे बताया गया कि नगर परिषद द्वारा संविधान मे निहित आरक्षण के प्रावधानो की खुले रूप से अवहेलना करते हुवे अजा वर्ग के लिये एक भी दुकान आरक्षित नही रखी गई है जबकि नगरपालिका अधिनियम मे भी यह प्रावधान है कि नगर परिषद द्वारा निर्मित किये गये किसी व्यावसायिक काम्प्लेक्स मे जनसंख्या के मान से उतने ही प्रतिषत दुकाने अजा वर्ग के लिये आरक्षित रखी जावे। जबकि नगर परिषद द्वारा जारी विज्ञप्ति मे अजा वर्ग के आरक्षण का कोई उल्लेख नही है। नगर परिषद ने पूर्व मे भी लाकडाउन केे दरमियान बाले बाले दुकानो की नीलामी कर दी थी जिसके बारे मे अजा वर्ग के लोगो को कोई जानकारी नही है। परिषद द्वारा वर्तमान मे भी नीलामी विज्ञप्ति केवल आनलाईन दर्षाई गई है किसी भी प्रमुख समाचार पत्र मे अथवा सार्वजनिक मुनादी भी अभी तक नही करवाई गई है जिससे प्रतीत होता है कि इन दुकानो को भी पूर्व से ही अन्य लोगो को आवंटित कर मात्र औपचारिता निभाई जा रही है। परिषद द्वारा अपनाई गई आरक्षण प्रक्रिया दूषित होकर दोषपूर्ण है जिसे निरस्त किया जाकर निष्पक्ष प्रक्रिया अपनाई जावे। समाजजनो ने एसडीएम भाना से निवेदन किया की नीलामी की समस्त प्रक्रिया आपके मार्गदर्षन मे सम्पन्न करवाई जावे जिससे कि नगर के आम लोगो के साथ न्याय हो सके। इस अवसर मेघवाल समाज प्रदेषमंत्री जितेन्द्र धामन, अभा गुजराती बलाई समाज प्रदेष सचिव राजु धानक एडव्होकेट संजय पंजल, राहुल वाघेला, मोहन यादव विनोद धमानिया आदि कार्यकर्ता उपस्थित थे।

إرسال تعليق

0تعليقات
إرسال تعليق (0)