समपूर्ण कायाकल्प अभियान को लेकर अपर मुख्य सचिव स्वास्थ विभाग द्वारा विडियों कॉफ्रेंसिंग के माध्यम से निर्देश

0

 




मालवा लाइव।झाबुआ


झाबुआ। आयुक्त स्वास्थय विभाग मध्यप्रदेश शासन द्वारा आज समस्त जिलों के सीएमचओ, समस्त संभागीय/जिला जनसम्पर्क अधिकारी से विडियों कॉफ्रेसिंग से निर्देश दिए। जिसमें इस अभियान के अंतर्गत जिला चिकित्सालय, सिविल अस्पताल, पीएससी, उपस्वास्थ केन्द्र, आरोग्य केन्द्र में आवश्यक सुधार एवं बेहतर व्यवस्था के अतिरिक्त जन सहयोग से आवश्यक व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए है। इसके अतिरिक्त अस्पतालों में जन सामान्य के लिए जो निःशुल्क सुविधाएं उपलब्ध करवाई जा रही है। उसका व्यापक प्रचार-प्रसार करने के निर्देश दिए हैं। सम्पूर्ण कायाकल्प अभियान जिले में अगस्त माह के प्रथम सप्ताह में प्रारंभ होगा।

विडियों कॉफ्रेसिंग हाल कलेक्टर कार्यालय में आयोजित थी। जिसमें मुख्य चिकित्सा एवं स्वस्थय अधिकारी डॉ. जेपीएस ठाकुर, सिविल सर्जन श्री बीएस बघैल, जिला कार्यक्रम अधिकारी श्री राजाराम खन्ना, प्रभारी पीआरओं श्री सुधीर कुशवाह, प्रचार सहायक सुश्री वीणा रावत एवं बीएमओं, डॉक्टर्स आदि उपस्थित थे।

إرسال تعليق

0تعليقات
إرسال تعليق (0)