*कांग्रेसी नेताओ ने नवनिर्वाचित सरपंच-उपसरपंच का किया स्वागत*

0

 



मालवा लाइव।रफीक कुरैशी 

आलीराजपुर। समीपस्थ ग्राम गढात के नवनिर्वाचित सरपंच प्रदीप रावत एवं उपसरपंच पद पर निर्विरोध निर्वाचित होने वाले मगन बामनियां का सोमवार को जिला कांग्रेस कार्यालय पर पुर्व जिला कांग्रेस अध्यक्ष महेष पटेल, विधायक मुकेष पटेल सहित कांग्रेसी नेताओ द्धारा हार-फुल मालाओ से सम्मान कर मुंह मिठा कराया गया। इस दौरान नवनिर्वाचित सरपंच रावत एवं उपसरपंच बामनियां ने कहा कि ग्राम पंचायत के विकास कार्य कर ग्रामिणो की मुलभुत सुविधाए उपलब्ध कराने के विषेश प्रयास किए जाएंगे। साथ ही पंचायत की समस्त प्रकार की समस्याओ को दुर किया जाएंगा। इस अवसर पर कांगे्रसी नेता जगदिष पप्पु पटेल, खुर्षिद अली दिवान, दिलीप रावत, अजहर चंदेरी, सुमार बामनिया, ईरफान मंसुरी, सिलदार रावत, जेलाम रावत, आषिश रावत, धनसिंह चौहान, मगन रावत, मेहरसिंह आदी उपस्थित थे। 

*फोटो-नवनिर्वाचित सरपंच-उपसरपंच का स्वागत करते हुए*। 

---------------------------

إرسال تعليق

0تعليقات
إرسال تعليق (0)