शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय झाबुआ में व्याख्यान का आयोजन

0

 




मालवा लाइव।झाबुआ


झाबुआ। शहीद चन्द्रशेखर आजाद, शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय झाबुआ में दिनांक 28 जुलाई 2022 (गुरूवार) को विश्व बैंक परियोजना के अन्तर्गत “उत्कृष्टता एकेडेमिक सपोर्ट व क्वालिटी लर्निंग एजुकेशन“ गतिविधियों के अन्तर्गत व्याख्यान का आयोजन किया गया हैं।   

शासकीय कला एवं विज्ञान स्नातकोत्तर महाविद्यालय रतलाम मध्यप्रदेश के रसायनशास्त्र विभाग के प्राध्यापक श्री दिनेश बौरासी द्वारा एप्लीकेशन अॅाफ एटोमिक एब्जोरशन स्पेट्रोस्कोपी इन एलीमेंटल एनालाईसिस विषय पर सारगर्भित प्रभावी व्याख्यान दिया गया । जिसमें संस्था प्रमुख एवं प्राचार्य डॉ0 जे.सी. सिन्हा की अध्यक्षता में कार्यक्रम का शुभारम्भ किया गया । महाविद्यालय के प्रशासनिक अधिकारी डॉ0 रविन्द्र सिंह द्वारा विद्यार्थियों को कार्यक्रम के व्याख्यान के प्रति उत्साहित किया गया । व्याख्यान में बड़ी संख्या में विद्यार्थी तथा रसायनशास्त्र के विभागाध्यक्ष एवं उत्क्रष्टता एकेडेमिक सपोर्ट व क्वालिटी लर्निंग एजुकेशन के संयोजक प्रो0 के.सी. कोठारी, विश्व बैंक परियोजना के प्रभारी  डॉ0 व्ही.एस. मैंड़ा,  प्रो0 एस. के. शाह, प्रो0 पी.एस. डावर, प्रो0 एम.एस. चौहान, डॅा0 लवीना पॉल, डॅा0 रवि विश्वकर्मा, प्रो0 पंकज कुमार बारिया, डॅा0 सपना जोशी, प्रो0 प्रवेश जाटव उपस्थित थें । आभार प्रदर्शन डॅा0 सुनीलकुमार सिकरवार द्वारा किया गया ।

إرسال تعليق

0تعليقات
إرسال تعليق (0)