एक मत से विजय हुए घुघरी उपसरपंच पर श्री राठौर।

0

 




मालवा लाइव।प्रवीण बसेर

घुघरी। त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के पंच सरपंच विजय नामों की घोषणा होने के बाद। उपसरपंच चुनाव निर्वाचन प्रतिक्रिया ग्राम पंचायत घुघरी में की गई। भारत सिंह शंभू सिंह राठौर ने अपने प्रतिद्वंदी मुन्ना बदु भुरिया को एक मत से हराकर उपसरपंच की कुर्सी पर कब्जा जमाया।  पीठासीन अधिकारी श्री सुरेश चंद थामन ने बताया  कुल 21 मत गिरे जिसमें 11 मत भारत सिंह राठौर को और 10 मत मुन्नालाल बदु भूरिया को प्राप्त हुए। श्री भारत सिंह जी को जीतने पर समर्थकों में खुशी की लहर दौड़ गई विजय जुलूस भी निकाला। घुघरी सरपंच पद हेतु मंजूडी गोवर्धन मालीवाड़ को विजय हुई है ।

إرسال تعليق

0تعليقات
إرسال تعليق (0)