*बीईओ लेखापाल एमडी शेख को सेवानिवृति पर सम्मान कर विदाई दी*

0



मालवा लाइव।रफीक कुरैशी 

आलीराजपुर। स्थानिय बीईओ कार्यालय अलीराजपुर मे लेखापाल के पद पर कार्यरत एमडी शेख का षुक्रवार को सेवानिवृति पर बीईओ एवं बीआरसी कार्यालय स्टाँफ ने श्री शेख का षाल-श्रीफल भेटकर पुष्पमालाओ से सम्मान कर विदाई कार्यक्रम आयोजित किया। कार्यक्रम मे सेवानिवृत एमडी षैख ने अपने कार्यकाल मे निष्ठापुर्वक किए गए कार्यो को याद कर स्टाँफ सहयोगियो का आभार व्यक्त किया। कार्यक्रम मे बीईओ संजय पोरवाल एवं हेमंत सिसोदिया स्काउट गाईड ने श्री षैख के कार्यकाल की सराहना कर उनके द्धारा किए गए कर्तव्यपुर्ण कार्यो की प्रषंसा की। इस अवसर पर बापुसिंह चोहान, दिपक डुडवे, जितेष गोरे, भेरला भिंडे, पंकज सोलंकी सहित बीईओ एवं बीआरसी स्टाँफजन उपस्थित थे। 

फोटो-सलंगन।

--------------------------

إرسال تعليق

0تعليقات
إرسال تعليق (0)