अनु भूरिया ग्राम पंचायत खजूरी के उप सरपंच बने

0





मालवा लाइव। थांदला


थांदला। जनपद पंचायत थांदला के ग्राम पंचायत खजूरी में उपसरपंच का चुनाव संपन्न हुआ जिसमें कुल 15 वार्ड एवं एक सरपंच सहित 16 वोट में से कांग्रेस प्रत्याशी अनु भुरिया ने 10 वोट प्राप्त किए जबकि भाजपा के प्रत्याशी श्रीमती सुबा डामोर को केवल 5 वोट ही मिले जबकि एक वोट निरस्त हो गया। अनु भुरिया 5 वोट से उपसरपंच का चुनाव जीत गए। इस प्रकार भाजपा के गढ़ में 17 वर्षों बाद कांग्रेस का पूरी तरह से कब्जा हो गया है। ग्राम पंचायत खजूरी के पंच एवं ग्राम वासियों ने ग्राम पंचायत खजूरी में ढोल बाजे के साथ रैली निकालते हुए सरपंच रुसमाल मईड़ा के साथ निर्वाचित उप सरपंच अनु भूरिया का भव्य स्वागत किया। रैली में युवा नेता अनिल भाबर, पंच सावनसिह भाबर, पंच राकेश गरवाल, पंच नरेंद्र बारीया, पंच भुडा मईडा, पंच दिनेश बारिया, पंच राजु अमलियार, पंच गोवीद बारिया, पंच कमलेश भाबर, पूर्व सरपंच अमरु बारिया, जानु बारिया, कालिया बारिया, बादरसिह बारिया, अल्केश वसावा, करण भाबर, प्रवीण वसावा एवं खजूरी के ग्राम वासी एवं कांग्रेस पार्टी कार्यकर्ता उपस्थित थे।

إرسال تعليق

0تعليقات
إرسال تعليق (0)