महेश पाटीदार ।बदनावर
बदनावर। मध्य प्रदेश सरकार द्वारा शिक्षा के क्षेत्र में भारी बजट पास किया जाता है । शिक्षा का स्तर सुधारने के लिए नए-नए उपाय व पद्धतियां लागू की जा रही है ।किंतु धरातल पर यह योजनाएं कितनी सार्थक है यह आज हाई स्कूल खिलाड़ी में नायब तहसीलदार के प्रश्न पूछने उजागर हुई।
नायब तहसीलदार ने हाई स्कूल के विधार्थी से इंग्लिश पढ़ने का बोलने पर 31 में से 1 बालिका ही इंग्लिश पढ़ पाई। इससे प्रतीत होता है कि प्रदेश के स्कूलों में शिक्षा के स्तर की स्थिति क्या है।
बदनावर नायब तहसीलदार सोनिका सिंह आज प्रातः हाई स्कूल खिलाड़ी में पहुंची ।और विद्यार्थियों से इंग्लिश पढ़ने के लिए बोला गया। स्थिति यह है कि सभी बच्चे एक दूसरे का मुंह देख रहे थे। क्योंकि किसी भी बच्चे को ठीक से इंग्लिश पढ़ना नहीं आ रही थी। केवल एक बालिका खड़ी हुई और वह इंग्लिश पढ़ने में सफल रही। इसके विपरीत सभी बच्चे गणित का एक प्रश्न हल नहीं कर पाए। दोनों विषय की स्थिति को देखते हुए यह अंदाज लगाया जा सकता है कि हजारों रुपए का वेतन पाने वाले शिक्षक धरातल पर किस प्रकार शिक्षा दे रहे हैं। प्रदेश सरकार को इस और ध्यान देने की आवश्यकता है

