माधवाचार्य जैन परीक्षा के महायज्ञ में 1000 परीक्षार्थियों ने भाग लिया - गुजरात, राजस्थान, महाराष्ट्र में 40 केंद्रों पर परीक्षा संपन्न

0





मालवा लाइव।बदनावर

बदनावर। जिनशासन गौरव आचार्य प्रवर पूज्य गुरुदेव श्री उमेशमुनिजी म. सा. की दिव्य कृपा व धर्मदास गणनायक प्रवर्तक पूज्य श्री जिनेन्द्रमुनिजी म. सा. के शुभाशीर्वाद से पूज्य श्री माधवाचार्य जैन परीक्षा मण्डल थांदला के तत्वावधान में आयोजित कक्षा 1 से 11 तक की वर्ष 2022 की वार्षिक परीक्षा 31 जुलाई रविवार को मध्यप्रदेश, गुजरात, राजस्थान, महाराष्ट्र आदि प्रांतों के लगभग 40 केंद्रों पर उत्साहपूर्वक संपन्न हुई। जिसमें देशभर में लगभग 1000 परीक्षार्थियों ने उत्साहपूर्वक भाग लेकर अपने ज्ञान में अभिवृद्धि की। इसी के अंतर्गत यहां बदनावर में वर्षावास हेतु विराजित आचार्य भगवंत पूज्य गुरुदेवश्री उमेशमुनिजी के शिष्य एवं धर्मदास गणनायक प्रवर्तकश्री जिनेंद्रमुनिजी के आज्ञानुवर्ती तत्वज्ञश्री धर्मेंद्रमुनिजी, व्याख्यानीश्री हेमंतमुनिजी, बदनावर गौरवश्री आदित्यमुनिजी, स्वाध्याय प्रेमीश्री शुभेषमुनिजी, सेवाभावीश्री प्रशस्तमुनिजी ठाणा 5 एवं साध्वीश्री निर्मलाजी के सानिध्य में उक्त परीक्षा संपन्न हुई। इसमें बड़ी संख्या में ज्ञान आराधकों ने उत्साहपूर्वक भाग लेकर परीक्षा दी। परीक्षा संपन्न होने के बाद परीक्षार्थियों ने परीक्षा में पूछे गए प्रश्नों एवं उनके उत्तरों को एक दूसरों के बीच साझा भी किए। ज्ञातव्य है कि इस परीक्षा मण्डल का गठन आचार्य प्रवर पूज्य गुरुदेव श्री उमेशमुनिजी म. सा. के पावन सानिध्य एवं प्रेरणा से वर्ष 2010 में हुआ था। तब से लेकर अब तक यह परीक्षा का क्रम प्रतिवर्ष कक्षा क्रमोन्नति अनुसार निर्बाध रूप से निरंतर गतिमान है। 


वंचित महानुभावों से विशेष आह्वान


प्रत्येक वर्ष वार्षिक परीक्षा का यह भव्य आयोजन चातुर्मास प्रारम्भ होने के पश्चात जुलाई या अगस्त माह में होता है। जिसमें परीक्षार्थी सम्मिलित होकर अपनी ज्ञान आराधना को आगे बढ़ाते है। जो साधुवाद योग्य हैं। लेकिन विचारणीय प्रश्न यह हैं कि जो श्रावक, श्राविका या बच्चे अभी भी इस ज्ञान आराधना के महायज्ञ में भाग लेने से वंचित रह रहे हैं। उनसे विशेष अनुरोध है कि जो समय चला गया सौ चला गया, "जब जागे तब सवैरा" की कहावत को चरितार्थ करके अभी भी समय का सदुपयोग कर निःसंकोच (इसमें उम्र का कोई वास्ता नहीं) इस ज्ञानार्जन के महायज्ञ में भाग लेकर अपने इस अनमोल मनुष्य जीवन को सार्थक करते हुए आगे बढ़ाएं। पूज्य श्री माधवाचार्य जैन परीक्षा मण्डल थांदला द्वारा वार्षिक परीक्षा में भाग लेने वाले प्रत्येक परीक्षार्थी को प्रभावना भी वितरण की गई। 


प्रथम, द्वितीय, तृतीय विशेष पुरस्कृत होंगे


प्रत्येक कक्षा के प्रथम, द्वितीय व तृतीय श्रेणी में उत्तीर्ण होने वाले परीक्षार्थियों को विशेष रूप से पुरस्कृत कर प्रोत्साहित भी किया जाता है। पूज्य श्री माधवाचार्य जैन परीक्षा मण्डल थांदला ने उन समस्त परीक्षार्थियों का आभार व्यक्त किया। जिन्होंने इस वार्षिक परीक्षा में भाग लेकर अपनी ज्ञान आराधना को आगे बढ़ाते हुए अपने समय का सदुपयोग कर इस ज्ञान महायज्ञ को सफल बनाया। वहीं उन सम्माननीय महानुभावों का भी विशेष आभार माना जिन्होंने इस ज्ञानयज्ञ में परीक्षक एवं पर्यवेक्षक के रूप में विशेष सेवा प्रदान की हैं। इसके साथ मंडल ने यह भी आह्वान किया कि सभी परीक्षार्थी आगामी वर्ष में भी अपनी अगली कक्षा की बेहतर तैयारी कर परीक्षा में भाग लेकर उत्कृष्ट से उत्कृष्ट अंक अर्जित करते हुए ज्ञान आराधना को और आगे बढ़ाएं।

Post a Comment

0Comments
Post a Comment (0)