मालवा लाइव।बदनावर
बदनावर। सीएम राईज शासकीय माध्यमिक विद्यालय बदनावर कैंपस दो मैं 1 अगस्त 2022 अमृत महोत्सव कार्यक्र एक्सम के तहत भारत माता का पूजन दीप प्रज्वलित कर उद्बोधन गोपाल पाटीदार के द्वारा कार्यक्रम के अनुसार दिया गया इस कार्य मैं समृद्धि पाटीदार कक्षा आठवीं एवं भूमि दीपक सातवीं ए के द्वारा भारत माता के रूप में तैयार होकर हाथ में तिरंगा झंडा लेकर शोभा यात्रा हर घर झंडा घर-घर झंडा के नारों के साथ भारत माता की नारों के साथ निकाली गई जो बस स्टैंड से होकर होकर मुख्य मार्ग से विद्यालय प्रांगण में समाप्त हुई इस कार्यक्रम का संचालन आभा राठौर के द्वारा सरस्वती गीत उषा माथुर के द्वारा विद्यालय के प्रधान अध्यापक बीएल पाटीदार के द्वारा इस कार्यक्रम पर प्रकाश डाला गया। बच्चों को संबोधित किया गया। कार्यक्रम में चैन सिंह भंवर, किरण कंवर ,आनंद काले, फरीदा कुरैशी ,राधेश्याम डाबर ,हेमलता शर्मा ,मेहरबानो शेख, लालमन बेगा, दिनेश बघेल, अनिल डाबी, भरत लाल डाबी मौजूद थे।


