मालवा लाइव।बदनावर
बदनावर।अखिल भारतीय साहित्य परिषद तहसील इकाई बदनावर के तत्वावधान में सूर्य मुनि चिकित्सालय के सभागृह में आयोजित गुरु पूर्णिमा के अन्तर्गत गुरु पूजन, पावस, श्रावण कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिसमे कहानी सम्राट मुंशी प्रेमचंद जयंती को दृष्टिगत रखते हुए अखिल भारतीय साहित्य परिषद के धार जिलाध्यक्ष शरद जोशी "शलभ" की अध्यक्षता, वरिष्ठ साहित्यकार डा.श्रीकान्त द्विवेदी के मुख्य आतिथ्य , परिषद की उपाध्यक्ष एवं कवयित्री श्रीमती आभा "बेचैन"एवं राष्ट्रीय कवि शिवशैलेन्द्र विशिष्ठ अतिथि थे। कार्यक्रम का शुभारंभ अतिथियों के द्वारा मां सरस्वती के चित्र पर दीप प्रज्ज्वलन,पूजन, माल्यार्पण तथा कवयित्री आभा" बेचैन" के द्वारा प्रस्तुत स्वर सरस्वती वंदना से हुआ। मंचासीन अतिथियों एवं आमंत्रित रचनाकारों का माल्यार्पण द्वारा स्वागत किया गया। कवयित्री आभा का माल्यार्पण द्वारा भावभीना स्वागत मीनाक्षी शर्मा ने किया। अ.भा.सा प. के धार जिला महासचिव श्याम लाल शर्मा ने कार्यक्रम की रूप रेखा प्रस्तुत की। परिषद की स्थापना , उद्देश्य, सिद्धांत, और कार्यशैली को विस्तार पूर्वक प्रस्तुत करते हुए मुंशी प्रेमचंद के कृतित्व और व्यक्तित्व पर अपना वक्तव्य दिया।
आमंत्रित कवियों ने अपनी उत्कृष्ट रचनाएं प्रस्तुत की। उपस्थित श्रोताओं ने करतल ध्वनि करते हुए वाह...वाह... उच्चारित किया।कवियों में अमितोष माथुर, राजू गजभिये, ईश्वर पटेल,अमित पण्डित, जगदीश धाकड़, विमलेश पगारिया, गोपाल कावलिया "धाकड़" और दिनेश शर्मा ने काव्य पाठ किया।। विशिष्ट अतिथि एवं राष्ट्रीय कवि शिवशैलेन्द्र यादव एवं कवयित्री आभा ने काव्यपाठ किया। अ.भा.सा.प.तहसील इकाई बदनावर के संरक्षक राजेश जैन ने अपना वक्तव्य देते हुए अतिथियों के आगमन पर प्रसन्नता अभिव्यक्त की। इस अवसर पर नगर के वरिष्ठ नागरिक महेश शर्मा उपस्थित थे। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि डा.श्रीकान्त द्विवेदी ने अभिव्यक्त करते हुए
मुंशी प्रेमचंद के साहित्य सृजन पर वक्तव्य एवं सुन्दर रचना प्रस्तुत की। कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे अ.भा.सा.प.के धार जिला अध्यक्ष शरद जोशीने ओजस्वी स्वर में काव्यपाठ किया। कार्यक्रम का सफल संचालन परिषद की बदनावर तहसील के अध्यक्ष कवि गोपाल कावलिया "धाकड़"ने किया। आभार प्रदर्शन एड्वोकेट एवं कवि अमितोष माथुर ने किया। कार्यक्रम की व्यवस्था परिषद के संरक्षक राजेश जैन द्वारा की गई।


