प्रथम झाबुआ मीडिया ट्राफी 10 जनवरी से-ट्राफियों का हुआ अनावण-जिले की आठ टीमें भाग लेगी

0

 प्रथम झाबुआ मीडिया ट्राफी 10 जनवरी से-ट्राफियों का हुआ अनावण-जिले की आठ टीमें भाग लेगी

झाबुआ। शहर के पीजी कॉलेज खेल मैदान पर प्रथम टेनिस बाॅल क्रिकेट झाबुआ मीडिया ट्राफी 10 जनवरी से आयोजित की जा रही हैं। यह आयोजन जिले के मीडिया कर्मियों के लिए आयोजित किया जा रहा है। दो दिवसीय इस आयोजन में जिले की आठ टीमें भाग ले रही है। सोमवार को ट्राफियों का अनावरण किया गया। 11 जनवरी को सेमीफाइनल व फाइनल मुकाबला होगा।

झाबुआ मीडिया ट्राफी प्रतियोगिता में झाबुआ से तीन टीमें भाग लेगी। इसके अलावा मेघनगर से दो, थांदला, रानापुर, पेटलावद की टीम स्पर्धा में भाग लेगी। यह आयोजन पीजी कॉलेज खेल मैदान पर 10 जनवरी सुबह 10 बजे शुरू होगा। पहले दिन चार मुकाबले आयोजित किए जाएंगे। अंतिम दिन सेमीफाइनल व फाइनल मुकाबले होंगे। सोमवार को ट्राफियों का जिला मुख्यालय के पत्रकाराें द्वारा अनावरण किया गया। स्पर्धा में मैन ऑफ द सीरीज, श्रेष्ठ बल्लेबाज, श्रेष्ठ बॉलर सहित कई आकर्षक इनाम दिए जाएंगे। प्रथम इनाम 11 हजार 111 रुपये रखा गया है। वहीं दूसरा इनाम पांच हजार 555 रुपये रहेगा। 

फोटो-सोमवार को मीडिया कर्मियों द्वारा ट्राफियों का अनावरण किया गया

إرسال تعليق

0تعليقات
إرسال تعليق (0)