अभिभावक बच्चो को मोबाइल से पहली प्राथमिकता से दूर रखें:एसपी श्री शुक्ल -एमराल्ड जूनियर कालेज के स्पोर्ट्स डे का शुभारंभ

0

 अभिभावक बच्चो को मोबाइल से पहली प्राथमिकता से दूर रखें:एसपी श्री शुक्ल


-एमराल्ड जूनियर कालेज के स्पोर्ट्स डे का शुभारंभ

पेटलावद। 

अभिभावक अपने बच्चो को मोबाइल जैसे खतरनाक बम से दूर रखें। इसके अभिभावकों को जागरुक ओर सख्त होना सबसे जरूरी है। मोबाइल का उपयोग केवल आवश्यकतानुसार ही करे।

यह बातें जिला पुलिस अधिक्षक पद्यमविलोचन शुक्ल ने कही। आप एमराल्ड जूनियर कालेज में स्पोर्ट्स डे के शुभारंभ अवसर पर बतौर मुख्य अतिथि बोल रहे थे। आपने कहा बच्चो का मानसिक व शारीरिक विकास दोनों ही होना चाहिए जो खेलो की नियमितता से है।

नगर परिषद अध्यक्ष ललिता योगेश गामड़, डीएसपी गिरीश यजुनकर, विधानसभा संयोजक हेमंत भट्ट, मंडल अध्यक्ष संजय कहार ने भी अपनी बात रखी।

कार्यक्रम की शुरूआत माँ सरस्वती के पूजन से हुई। अतिथियों ने मशाल प्रवज्जलित कर पीटी दल से सलामी ली। 

 डायरेक्टर रतनलाल परमार, मनोज जानी, कमलेश परमार, प्राचार्य अमित शुक्ला ने अतिथियों का स्वागत कर स्मृति चिन्ह भेंट किए। स्वागत भाषण मनोज जानी ने देते हुए संस्था के बारे ने विस्तार से बताया।

संचालन पूजा चौहान ने किया। आभार कमलेश परमार ने माना। बच्चो ने पीटी का प्रदर्शन किया। कब्बडी की शुरुवात टॉस कराकर अतिथियों ने करवाई।

Post a Comment

0Comments
Post a Comment (0)