संगम का जल चीलर बांध में मिलाया, मिट्टी ग्रुप की महिलाओं ने की पहल।

0

 संगम का जल चीलर बांध में मिलाया, मिट्टी ग्रुप की महिलाओं ने की पहल।

बंटी व्यास शाजापुर 


शाजापुर। प्रयागराज में हर 12 साल में पूर्ण कुंभ मेला लगता है जब 11 पूर्ण कुंभ हो जाते हैं तब 12 पूर्ण कुंभ को महाकुंभ कहा जाता है जो 144 साल में एक बार लगता है और ऐसे कुंभ मेले में जाने का  हम सबको सौभाग्य प्राप्त हुआ कुंभ मेला हमारे सनातन धर्म और आस्था का प्रतीक है ऐसे मेलों में जाने से दिव्या आध्यात्मिक ज्ञान की प्राप्ति होती है और यह एक तरीके से गंगा जी में डुबकी लगाकर आत्म शुद्धि का मौका मिलता है सभी लोगों की इच्छा रहती है कि वहां गंगा जी के दर्शन करने की और स्नान करने की लेकिन हमारे बुजुर्ग महिलाएं या बच्चे सभी का जाना वहां पर बहुत मुश्किल है और इसीलिए हम लोगों ने यह सोचा था कि वहां से जल गंगा जी का जल लाकर चिल्लर डैम में मिला देंगे ताकि सभी शहर वासियों की इच्छा घर बैठे ही पूरी हो सके सबके घरों में चिल्लर डैम से ही पानी आता है तो गंगा जी की  एक बूंद भी   अमृत के समान है इसीलिए हम सब लोगों ने मिलकर डैम में जाकर गंगा जी का जल  प्रवाहित किया ताकि सभी शहारवासी अपने घरों  से आने वाले पानी के द्वारा घर पर ही स्नान कर सके और गंगा घाट से लाई हुई मिट्टी भी डैम में डाल दिए हमारे द्वारा यह छोटा सा प्रयास है ताकि जितने भी बुजुर्ग महिलाएं और बच्चे जो नहीं जा पा रहे हैं उनको भी गंगा स्नान का पुण्य मिल सके स्नान नहीं भी कर सकते हैं तो पानी के छीटे भीअपने ऊपर दे सकते है इस दौरान बिंदु ठोंबरे ,प्रियंका वझे, सुचिता गुप्ता, प्रीति सोनी आदि उपस्थित थी।

Post a Comment

0Comments
Post a Comment (0)