मिट्टी ग्रुप की महिलाओं द्वारा संक्रांति के उपलक्ष में हल्दी कुमकुम का प्रोग्राम सिंधिया गार्डन में आयोजित किया गया।

0

 मिट्टी ग्रुप की महिलाओं द्वारा संक्रांति के उपलक्ष में हल्दी कुमकुम का प्रोग्राम सिंधिया गार्डन में आयोजित किया गया।

बंटी व्यास शाजापुर 


शाजापुर। मिट्टी ग्रुप की महिलाओं द्वारा संक्रांति के उपलक्ष में हल्दी कुमकुम का प्रोग्राम सिंधिया गार्डन में किया गया  ह्ल्दी  कुमकुम करने का  उद्देश्य अपनी संस्कृति का प्रचार और लोगों में पर्यावरण जागरूकता फैलाना भी है इस ग्रुप की महिलाओं द्वारा आपस में पर्यावरण हिताची सामानों का ही आदान-प्रदान किया जाता है मिट्टी ग्रुप की बिंदु ठोंबरे का कहना है कि हम लोग हर साल ही हल्दी कुमकुम में पौधे और हाथ से बनी हुई चीजों का ही दान करते हैं, और इस बार हमारी हल्दी कुमकुम की थीम थी स्वच्छ पर्यावरण सुंदर पर्यावरण और इसी उपलक्ष्य में पोस्टर बनाकर उद्यान में लगाए ताकि लोग उद्यान जैसी जगह-जगह पर भी कचरा फैलाते हैं और साथ-साथ पान गुटखा खाकर भी उद्यान को गंदा कर रहे हैं इसलिए वहां पर पोस्टर लगाए ग्रुप की तरफ से बिंदु ठोंबरे , रीना खींची, सुचिता गुप्ता, प्रीति सोनी, अर्चना, सीमा वझे डिंपल,  प्रियंका सोनी तृप्ति दवे, कविता , शोभना,संगिता,सुनिता आदि उपस्थित थी।

إرسال تعليق

0تعليقات
إرسال تعليق (0)