पेटलावद विकासखंड के बड़े गणित के विषयक शिक्षक प्रमोद गुप्ता सेवानिर्वात विदाई।

0

 पेटलावद विकासखंड के बड़े गणित के विषयक शिक्षक प्रमोद गुप्ता सेवानिर्वात विदाई।

 

प्रवीण बसेर 

 

घुघरी।शासकीय माध्यमिक स्कूल मोर में पदस्थ प्रधानाध्यापक प्रमोद गुप्ता की सेवानिर्वात के अवसर पर विदाई समारोह का आयोजन किया गया। मुख्य अतिथि खंड शिक्षा अधिकारी पेटलावद राकेश कुमार यादव व मोर सरपंच मुकेश भाबर मौजूद थे। कार्यक्रम के सभी साथी शिक्षकों ने उनके  शैक्षिक जीवन और उनके द्वारा विद्यार्थियों के लिए किए गए अद्वितीय कार्यों का उल्लेख किया। खण्ड शिक्षा अधिकारी श्री आरके यादव ने उनकी कड़ी मेहनत और शिक्षा के प्रति उनके समर्पण को सहारा अतिथियों एवं साथी शिक्षकों ने प्रमोद गुप्ता को साल श्रीफल से सम्मानित कर स्मृति चिन्हित  भेट किया। कार्यक्रम का संचालन ओम प्रकाश त्रिपाठी व आभार राहुल पाटीदार ने माना इस दौरान करवड संकुल का समस्त स्टाफ तथा विद्यार्थी परिषद में मौजूद रहे।

إرسال تعليق

0تعليقات
إرسال تعليق (0)