नशे से मुक्ति,नारी अस्मिता पर चोट न हो और बाहरी अपराधियों पर सख्त कार्यवाही को लेकर सर्व हिंदू समाज ने निकाली आक्रोश रैली।* *आक्रोश रैली में हजारों सर्व समाजजन एकत्रीत हुए और ज्ञापन सौंपा।* *15 दिवस में सभी मुद्दों पर कार्यवाही नहीं होने पर चरणबद्व आंदोलन होगा।*

0

*नशे से मुक्ति,नारी अस्मिता पर चोट न हो और बाहरी अपराधियों पर सख्त कार्यवाही को लेकर सर्व हिंदू समाज ने निकाली आक्रोश रैली।* 


 *आक्रोश रैली में हजारों सर्व समाजजन एकत्रीत हुए और ज्ञापन सौंपा।* 


 *15 दिवस में सभी मुद्दों पर कार्यवाही नहीं होने पर चरणबद्व आंदोलन होगा।* 


 *पेटलावद।* 


प्रशासन की निष्क्रीयता के चलते बिना जानकारी के लोग किरायेदार रख रहे है,स्थानीय निवासी प्रमाण पत्र बन रहे और राशन कार्ड बन रहे है। जिससे अपराधी लोगों की शरणस्थली बनता जा रहा झाबुआ जिला,जिसे लेकर सर्व हिंदु समाज का आक्रोश फुटने लगा है।  

नशे के जाल में फंसता अंचल,हिंदु युवतियों के साथ हो रहे दुराचार और अपराधी प्रवर्ती के लोगों का अडडा बनता क्षेत्र को लेकर आमजन में आक्रोश उभर रहा है,जिसे लेकर सर्व हिंदू समाज ने एकजुट हो कर सोमवार को नगर में आक्रोश रैली निकालते हुए मुख्यमंत्री और एसडीएम के नाम दो अलग अलग ज्ञापन सौंपे । दोनो ही ज्ञापन में बाहरी आपराधिक व्यक्तियों के पेटलावद नगर सहित जिले में होने की बात कहते हुए उन पर कार्यवाही करने की मांग की गई। सर्व हिंदू समाज के द्वारा आक्रोश रैली इसलिए निकाली गई कि पूर्व में कई बार प्रशासन को इस संबंध में अवगत कराया गया। किन्तु प्रशासन के द्वारा आजतक कोई कार्यवाही नहीं की गई।


 *आक्रोश रैली निकाली।* 


सोमवार को सुबह 11 बजे से सर्व हिंदु समाज के लोग स्थानीय शंकर मंदिर पर एकत्रीत होने लगे। जहां से भारी संख्या में भीड एकत्रीत होने के बाद सभी एक रैली के रूप में हाथों में तख्तीयां लेकर चल रहे थे। जिसमें नशा मुक्ति,लव जिहाद और आपराधिक लोगों से पेटलावद नगर को मुक्त करने की बात लिखी हुई थी। साथ ही कार्यकर्तागण भारत माता की जय और कार्यवाही की मांग करते हुए नारे लगा कर चल रहे थे। इस आक्रोश रैली में सबसे आगे दुर्गावाहिनी की महिला शक्ति चल रही थी उसके पीछे नगर के सभी समाज के वरिष्ठजन, युवा और कार्यकर्ता चल रहे थे। शंकर मंदिर से प्रारंभ रैली श्रद्वांजली चौक,पुराना बस स्टेंड, गणपति चौक,झंडा बाजार,गांधी चौक होते हुए तहसील कार्यालय पर पहुंची जहां पर ज्ञापन का वाचन किया गया और मुख्यमंत्री और एसडीएम के नाम ज्ञापन नगर निरीक्षक दिनेश शर्मा और नायब तहसीलदार को सौंपा गया।

मुख्यमंत्री के नाम दिये गये ज्ञापन में मांग की गई की क्षेत्र में रह रहे ऐसे व्यक्ति जिनकी पहचान निश्चित नहीं और उनके आपराधिक मामलों में जुडे होने के संकेत है। उनके खिलाफ जांच कर सख्त कार्यवाही की जाये। जिसमें थांदला में पकडे गये एक गंभीर अपराधी का हवाला देते हुए बताया गया कि कई लोग अपनी पहचान छुपा कर रह रहे है।


 *सर्व हिंदू समाज ने रखी मांगे।* 

   

इसी प्रकार अनुविभागीय अधिकारी के नाम से दिये गये ज्ञापन में मांग की गई की संपूर्ण क्षेत्र व नगर में आये बाहरी लोगों की जांच हो,इसके साथ ही नगर में रह रहे सभी किरायेदारों की जानकारी संकलीत की जाये। और जो लोग बाहर के है उनके मूल निवास से उनकी संपूर्ण जानकारी जुटाई जाये।

इसके साथ ही तीन वर्षो में जिन बाहरी लोगो ने स्थानीय निकायों में एपील, बीपीएल राशनकार्ड बनवाये है,आधार कार्ड बनाये है और जिनका नाम मतदाता सूची में जुडा है उनकी पूर्ण जांच की जाये। और उनके पुराने किसी अपराधीक रेकार्ड की भी जांच की जाये। वहीं क्षेत्र में झाबुआ आरटीओ के अलावा अन्य नम्बर व बिना नम्बर प्लेट लगाकर संचालित हो रहे वाहनों की जांच की जाये।

क्षेत्र में नशीले पदार्थो का सेवन और विक्रय करते हुए युवा पीढी को भटकाया जा रहा है। इन समस्त कृत्य करने वालों की जांच पडताल करते हुए इनके विरूद्व सख्त कार्रवाही की जावे।

इसके साथ ही मुख्य चौराहो के साथ सरकारी और निजी स्कूलों के आसपास ऐसे युवा जो स्कूली छात्राओं के साथ अभद्र व्यवहार करते है व कई बार मोबाइल में संदिग्ध लोगों के द्वारा क्षेत्र की महिलाओं के आपत्तीजनक विडीयों और फोटो आदि भी बनाये जाने की घटनाये बड रही है। ऐसे लोगों पर सख्त कार्यवाही की जावे।


 *कार्यवाही नहीं होन पर चरणबद्व आंदोलन होगा।* 


सर्व हिंदू समाज के कार्यकर्ताओं का कहना है कि समस्त तथ्यों की जांच एवं कार्यवाही हेतु जिला एवं अनुभाग स्तर पर पुलिस विभाग, राजस्व विभाग,नगर परिषद और ग्राम पंचायत की सयुक्त टीम बनाई जावे और 1 माह में कार्यवाही की जाये। और प्रशासन द्वारा की जा रही कार्यवाही को मिडिया के माध्यम से सार्वजनीक किया जाये। इसके साथ ही कहा गया कि ज्ञापन के 15 दिन के भीतर यदि सयुक्त दल गठित करते हुए कार्यवाही नहीं की गई तो सर्व हिंदु समाज पेटलावद अपने ज्ञापन में उल्लेखित मांगो के लिए चरणबद्व आंदोलन करेगा।

إرسال تعليق

0تعليقات
إرسال تعليق (0)