अंतराष्ट्रीय योगदिवस पर सीएम राइस स्कूल कल्याणपुरा में बच्चों के साथ योग दिवस मनाया गया

0

 



सौरभ पंड्या। टुडे रिपोर्टर

कल्याणपुरा। अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस हर साल 21 जून को मनाया जाता है, जिसका उद्देश्य योग के शारीरिक, मानसिक और आत्मिक लाभों को विश्वभर में प्रचारित करना है। योग भारत की प्राचीन परंपरा है जो तन और मन को संतुलित रखने में सहायक है। इस दिन देश-विदेश में लाखों लोग सामूहिक योग सत्रों, प्रतियोगिताओं और जागरूकता अभियानों में भाग लेते हैं। योग, आज एक वैश्विक स्वास्थ्य आंदोलन बन चुका है।विश्व योगदिवस के उपरांत भाजपा मण्डल कल्याणपुरा में नगर में स्थिति सीएम राइस विद्यालय में योगदिवस विद्यार्थियों व विद्यालय परिवार के साथ मनाया गया विद्यालय परिसर में योगदिवस पर विद्यालय के शिक्षक व बच्चों ने योग दिवस बड़े ही उत्साह उमंग के साथ मनाया साथ ही कार्यक्रम में उपस्थिति सभी ने अपने दिनचर्या में योग करने के लिए सामूहिक रूप से संकल्प भी लिया।उक्त कार्यक्रम में मण्डल के अध्यक्ष रविन्द्र भटेवरा, महामंत्री प्रकाश चौहान, उपाध्यक्ष सौरभ पंड्या, वरिष्ठ नेता दिनेश मोरी, संस्था के प्राचार्य श्री ज्ञानेन्द्र ओझा, करण गहलोत स्कूल के समस्त स्टाफ व बच्चे उपस्थित रहे।

إرسال تعليق

0تعليقات
إرسال تعليق (0)