पैतृक ज़मीन पर बुवाई कर रहे व्यक्ति पर जानलेवा हमला – पुलिस ने 24 घंटे के भीतर आरोपी को किया गिरफ़्तार

0


पैतृक ज़मीन पर बुवाई कर रहे व्यक्ति पर जानलेवा हमला, पुलिस ने 24 घंटे के भीतर आरोपी को किया गिरफ़्तार


पेटलावद। टुडे रिपोर्टर


अपनी जमीन पर हकाई कर रहे यक्ति पर जानलेवा हमला करने वालो को पुलिस ने गिरफ्तार किया है।

पुलिस के अनुसार फरियादी नन्दकिशोर पिता पुरनमल गवली, उम्र 43 वर्ष, निवासी भगतसिंह मार्ग, पेटलावद, अपनी पैतृक कृषि भूमि जो कि झोंसर रोड, बयडिया घाटी क्षेत्र में स्थित है, पर ट्रैक्टर से बुवाई करवा रहे थे। इस दौरान पूर्व से चले आ रहे ज़मीनी विवाद के चलते कस्बा पेटलावद निवासी मंगतु उर्फ धन्नालाल पिता शंकरलाल गवली ने उक्त ज़मीन पर पहुंचकर फरियादी पर जानलेवा हमला कर दिया।

आरोपी ने तलवार से फरियादी पर प्राणघातक वार किया, जिससे फरियादी के दाहिने हाथ की भुजा पर गंभीर चोटें आईं। फरियादी की रिपोर्ट पर थाना पेटलावद में अपराध की धारा 109, 296 बीएनएस के तहत प्रकरण पंजीबद्ध किया गया।


पुलिस अधीक्षक झाबुआ पद्मविलोचन शुक्ल के निर्देशानुसार, आरोपी की शीघ्र गिरफ्तारी हेतु अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक प्रेमलाल कुर्वे एवं अनुविभागीय अधिकारी पुलिस कमलेश शर्मा के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी निरीक्षक निर्भयसिंह भूरिया, उप निरीक्षक अर्चना एवं थाना पेटलावद की टीम द्वारा त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी मंगतु उर्फ धन्नालाल को 24 घंटे के भीतर गिरफ़्तार कर लिया गया। आरोपी के कब्जे से एक धारदार तलवार भी जप्त की गई है। आरोपी को न्यायालय पेटलावद में प्रस्तुत किया गया।


पुलिस की सार्वजनिक अपील-


पुलिस विभाग आमजन से यह अपील करता है कि भूमि संबंधी विवादों का समाधान आपसी संघर्ष अथवा हिंसा के माध्यम से न करें। ऐसे मामलों का समाधान विधिक प्रक्रिया और न्यायालय के माध्यम से ही किया जाना चाहिए। सभी नागरिकों से शांति और सौहार्द बनाए रखने की अपील की जाती है।।

Post a Comment

0Comments
Post a Comment (0)