योग को दैनिक दिनचर्या में शामिल करना चाहिए -अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर एसडीएम तनुश्री मीणा ने कहा

0

 योग को दैनिक दिनचर्या में शामिल करना चाहिए

-अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर एसडीएम तनुश्री मीणा ने कहा



पेटलावद। योग हमारी भारतीय संस्कृति का परिचायक तो है ही साथ ही हमारा शरीर भी स्वस्थ्य रहे इसलिए भी जरूरी है। सभी इसको दैनिक दिनचर्या में शामिल करें।
यह बातें एसडीएम पेटलावद तनु श्री मीणा ने कही। आप अंर्तराष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर बतौर मुख्य अतिथि बोल रही थी। पेटलावद विकासखंड के सीएम राइज विद्यालय में 11 वे योग दिवस का आयोजन किया गया था। विशाखापटनम से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व मुख्यमंत्री मोहन यादव का सम्बोधन भी सुना गया।
तहसीलदार हुकुमसिंह निगवाल ने कहा सारे काम करने के साथ प्रतिदिन शरीर को समय जरूर दे। विधानसभा सयोजक हेमंत भट्ट ने कहा योग से व्यक्ति निरोग रह सकता है। पुरातन काल से ही विभिन्न बीमारियों से निजात के लिए योग को प्राथमिकता दी गई है। जिला महामंत्री कृष्णपालसिह गंगाखेड़ी ने कहा भारत के प्रधानमंत्री की पहल पर योग आज अंर्तराष्ट्रीय योग दिवस बन गया है।
आयुष विभाग पेटलावद ने
11 वा अंतरराष्ट्रीय योग दिवस
"एक पृथ्वी एक स्वास्थ के लिए योग" की थीम का महत्व को भी समझाया। इस अवसर पर विभिन्न प्रकार की योग विधाओं को भी किया गया।
इस अवसर पर सीईओ राजेंश दीक्षित, सीएमओ श्रीमती आशा भंडारी, प्राचार्य पुरालाल चौहान, योगेंद्र प्रसाद, बीईओ श्री ओझा,
आयुष विभाग पेटलावद के डॉ प्रवेश उपाध्याय , डॉ संजय पाटीदार, डॉ पानू दंगोड़े, जितेंद्र मेहता, भारतसिंह चौहान, मनोज जानी, जनअभियान संयोजक प्रवीण पंवार, लायंस क्लब अध्यक्ष नीलेश भट्ट, सचिव गजेंद्र काग, दीपक राठौड़, शिवा राठौड़, लक्की त्रिवेदी, पीटीआई योगेन्द्रदत्त पुरोहित आदि मौजूद रहे। सीएम राइज,खेल एवं युवक कल्याण विभाग, नगर परिषद आदि विभाग का सहयोग रहा।





Post a Comment

0Comments
Post a Comment (0)