तहसीलदार ने स्कूल निर्माण के लिए आरक्षित जमीन करवाई अतिक्रमण मुक्त

0

 



पेटलावद। मनोज जानी


जिला कलेक्टर नेहा मीना, एसडीएम तनुश्री मीणा के मार्गदर्शन में तहसीलदार हुकुमसिंह निगवाल ने राजस्व व पुलिस टीम के साथ शासकीय स्कूल की आरक्षित भूमि को अतिक्रमणकारियों से मुक्त करवाया। ग्राम झोसर की सर्वे न.212 रकबा 0.06 हे., सर्वे न. 213 रकबा 0.32 हे. जो शासकीय स्कूल निर्माण के लिए पूर्व से ही आरक्षित हैं को राजस्व एवं पुलिस वालों की उपस्थिति में हाई स्कूल झोसर की भूमि को कब्जा मुक्त करवाया और संबंधित एजेंसी को निर्माण हेतु सौपा। तहसीलदार श्री निगवाल लगातार शासकीय भूमि को।अतिक्रमण से मुक्त करवाने में ततपर है वही राजस्व प्रकरणों का भी प्राथमिकता से निराकरण कर रहे है।

Post a Comment

0Comments
Post a Comment (0)