मध्यप्रदेश सिर्वी महासभा की प्रांतीय इकाई की पेटलावद तहसील का हुआ गठन ,मुकेश पडियार बने अध्यक्ष

0



मालवा लाइव ।डेस्क

मध्यप्रदेश सिर्वी महासभा की प्रांतीय इकाई का गठन होने जा रहा है इसी श्रृंखला में *आज झाबुआ जिला के पेटलावद तहसील के पेटलावद* में नगर इकाई का गठन किया गया है , मुख्य पर्यवेक्षक श्री भगवानसिंह जी चौहान ने सकल पंच की बैठक में महासभा की नगर इकाई का गठन किया जिसमें सर्वसम्मति से नियुक्तियां की गई

*नगर इकाई*
अध्यक्ष : श्री मुकेश नारायण जी पड़ियार
उपाध्यक्ष : श्री आईदान मानाजी परमार
महासचिव : श्री जितेंद्र धन्नालाल जी पड़ियार
सचिव : श्री प्रवीण पन्नालाल जी परमार
कोषाध्यक्ष : श्री गजेंद्र रमेश जी काग

*तहसील प्रतिनिधि*
श्री मांगीलाल शंकरलाल जी काग
श्री कमलेश रामलालजी हामड़
श्री राधे लूणचंद जी परमार
श्री लोकेश मुकेश जी परमार
श्री मुकेश मांगीलाल जी परमार
श्री विमल भेरूलाल जी गेहलोत
श्री राजेंद गोविंद जी सेप्टा

*जिला प्रतिनिधि*
श्री वीरेंद्र मूलचंद जी काग
श्री जगदीश नारायण जी भायल
श्री कोमल सामाजी पड़ियार
श्री बाबूलाल कानाजी काग
श्री बाबूलाल दीपाजी मुलेवा

*प्रदेश प्रतिनिधि*
श्री गोपाल मानसिंह जी चौधरी
श्री मोहनलाल मोतीजी सोलंकी

*इस अवसर पर सकल पंच, चौधरी कोटवाल सहित वरिष्ठजन उपस्थित थे सभी नव नियुक्त बंधुओं को हार्दिक शुभकामनाएं बधाईया*

Post a Comment

0Comments
Post a Comment (0)