करवड़ में बदमाशो ने दिया इलेक्ट्रॉनिक की दुकान में दिया बड़ी चोरी की वारदात को अंजाम - नगदी सहित एक लाख रुपये से अधिक के वायर बंडल चोरी, पुलिस की गश्त पर उठे सवाल

0

 करवड़ में बदमाशो ने दिया इलेक्ट्रॉनिक की दुकान में दिया बड़ी चोरी की वारदात को अंजाम - 


नगदी सहित एक लाख रुपये से 

अधिक के वायर बंडल चोरी, पुलिस की गश्त पर उठे सवाल - 






करवड़। प्रवीण बसेर

 बस स्टैंड बामनिया रोड के समीप स्थित एक इलेक्ट्रानिक दुकान में सेंध लगाकर रविवार की रात बदमाशों ने करीब बीस हजार रुपये नकदी समेत सवा लाख रुपये के बिजली तार (वायर बंडल) चोरी कर लिए। 


घटना की जानकारी सोमवार सुबह लगी जब दुकानदार जयदीप पिता मुकेश पाटीदार दुकान पर पहुंचे तो उन्होंने देखा कि चोरों ने पीछे की दीवार को सेंध लगा रखी है, जब उन्होंने सामान देखा तो उनकी दुकान से वायर के 30 बंडल कीमत लगभग 1 लाख रुपए अधिक और 20 हजार रुपये नगदी चोरी हुए है। सूचना पर करवड़ पुलिस मोके पर पहुंची और आसपास के सीसीटीवी फुटेज को खंगाला जा रहा है। 


इस संबंध में दुकान मालिक जयदीप पाटीदार ने अज्ञात बदमाशो के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करवाते हुए बताया कि वह रोज की भांति रविवार की शाम दुकान बंद कर अपने घर चले गए, इसी बीच देर रात बदमाशों ने उनकी दुकान को पीछे से सेंधमारी कर चोरी की वारदात को अंजाम दिया। इस घटना ने करवड़ पुलिस की रात्रि गश्त पर सवाल खड़े कर दिए है,  पूर्व में भी करवड़ में कई वारदाते हो चुकी है। बदमाशो में करवड़ पुलिस का खोफ दिखाई नही दे रहा है। या फिर पुलिस निष्क्रिय है।

إرسال تعليق

0تعليقات
إرسال تعليق (0)